छत्तीसगढ़

जल गुणवत्ता पखवाड़ा अंतर्गत हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम

बलौदाबाजार । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से आज सिमगा विकासखंड अंतगर्त ग्राम सुहेला के स्कूल में जल गुणवत्ता पखवाड़ा अंतर्गत जल संरक्षण, सोखता गड्ढा और वाटर हार्वेस्टिंग, जल का संचय के बारे में छात्रों को जानकारी दी गयी। स्कूल में रैली व सेनेटरी सर्वे किया गया, साथ ही साथ एचटूएस सैंपल लिया गया।

जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता पखवाड़ा के संबंध मे हैंडवाश करवा कर अन्य गतिविधि को जागरूकता किया गया। जिसमे पेयजल स्त्रोतो के प्रदुषण के कारन जल जनित बीमारिया जैसे डायरिया, टाइफायड आदि की चर्चा, क्लोरिनेशन कर सुधिकरण (ब्लीचिंग पावडर), घरों, आँगनवाड़ी, स्कूल मे शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल इसके साथ पेयजल के उचित भंडारण के लिए जागरूकता जैसे टंकी की सफाई,आस पास की जगह का साफ होना, संक्रमित जल जमा न होने देन, अगर स्त्रोत का पेयजल पिने योग्य नहीं है, तो उस जल का इस्तेमाल पिने के लिए नहीं करने पर चर्चा व पीआरए, गंदे पानी का प्रबंधन वर्षा जल संचयन सोक्ता गड्डा, साथ ही शपथ विधी ओर नारे लगाये गये, जिसमें सुहेला स्कूल के प्राचार्य दानेश्वर प्रसाद कोसले शिक्षक सी बी मांडले शिक्षिका मोनिका चक्रधारी, सरस्वती सार्वा, मिथिलेश राजपूत। पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक राजेश मानसरोवर, एनजीओ स्टेडी आॅफ मैनेजमेंट से टीम लीडर हीरा सेन और लोक स्वास्थ यात्रिक विभाग के कोडिनेटर उत्कर्ष कावले, सीडीएटी राजकुमार कोशले, आईसीई मनोज राठौड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!