जल गुणवत्ता पखवाड़ा अंतर्गत हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम
जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता पखवाड़ा के संबंध मे हैंडवाश करवा कर अन्य गतिविधि को जागरूकता किया गया। जिसमे पेयजल स्त्रोतो के प्रदुषण के कारन जल जनित बीमारिया जैसे डायरिया, टाइफायड आदि की चर्चा, क्लोरिनेशन कर सुधिकरण (ब्लीचिंग पावडर), घरों, आँगनवाड़ी, स्कूल मे शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल इसके साथ पेयजल के उचित भंडारण के लिए जागरूकता जैसे टंकी की सफाई,आस पास की जगह का साफ होना, संक्रमित जल जमा न होने देन, अगर स्त्रोत का पेयजल पिने योग्य नहीं है, तो उस जल का इस्तेमाल पिने के लिए नहीं करने पर चर्चा व पीआरए, गंदे पानी का प्रबंधन वर्षा जल संचयन सोक्ता गड्डा, साथ ही शपथ विधी ओर नारे लगाये गये, जिसमें सुहेला स्कूल के प्राचार्य दानेश्वर प्रसाद कोसले शिक्षक सी बी मांडले शिक्षिका मोनिका चक्रधारी, सरस्वती सार्वा, मिथिलेश राजपूत। पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक राजेश मानसरोवर, एनजीओ स्टेडी आॅफ मैनेजमेंट से टीम लीडर हीरा सेन और लोक स्वास्थ यात्रिक विभाग के कोडिनेटर उत्कर्ष कावले, सीडीएटी राजकुमार कोशले, आईसीई मनोज राठौड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया।