आरोपी से 5 किलो गांजा, बाइक की जप्ती, सरिया पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़ – पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के अवैध शराब की कार्यवाही के निर्देशों के बीच थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा दिनांक 04/03/21 को ओडिसा की ओर से मोटर सायकल पर गांजा लेकर आने की सूचना पर अमलीपाली एवं बडे नावापारा के बीच पुलिस के पास आरोपी को बाइक पर गांजा लाते हुये पकड़ा गया है । पुलिस स्टाफ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही के लिये अमलीपाली एवं बडे नावापारा के बीच पुलिस के पास छिपकर संदेही के आने का इंतजार कर रहे थे, देर शाम मुखबिर के बताये अनुसार संदेही को सीडी डॉन मोटर सायकल क्रमांक CG13E- 6697 में काला बैग रखकर आते हुये पकड़े । मोटर सायकल चालक अपना नाम अक्षय कुमार डोंगरी पिता चैतन डोंगरी दर्रीपाली अम्बाभाना बरगढ़ ओडिशा बताया जिसकी सहमति से तलाशी ली गई, जिसके पास बैग से 5 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 25,500 रूपये बरामद हुआ । आरोपी द्वारा बरगढ़ दर्रीपाली से रायगढ़ गांजा लेकर जाना बताया । आरोपी से मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध परिवहन में प्रयुक्त बाइक की जप्ती कर आरोपी पर थाना सरिया में धारा 20(B) NDPS Act की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक माधवराम साहू, आरक्षक राजकुमार साव, मोहन गुप्ता, रामजी सारथी की अहम भूमिका रही है ।