रायपुर। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के ग्रामीण अंचल एवं सीमावर्ती जिलों में पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रायगढ़ जिले में पेयजल परीक्षण प्रयोगशाला के भवन निर्माण की मंजूरी दी गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) द्वारा इसके लिए 40 लाख 87 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार की पहल पर राज्य स्तरीय योजना परीक्षण एवं स्वीकृति समिति की बैठक में रायगढ़ जिले में जल प्रशिक्षण प्रयोगशाला भवन के निर्माण की अनुशंसा की गई थी, जिसके फलस्वरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय द्वारा उक्त आशय की स्वीकृति का आदेश जारी किया गया है। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को जल परीक्षण प्रयोगशाला भवन के निर्माण को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
Related Articles
किसानों के समर्थन में कांग्रेस द्वारा चक्काजाम करने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा – राज्य में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं, सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है
6th February 2021
Check Also
Close