खरसिया। होली एवं शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्वक मनाने व विधि-व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के मद्देनजर गुरूवार की शाम पुलिस चौकी में फालिंग हुये पुलिस बल को एसडीओपी निमिषा पाण्डेय द्वारा ब्रीफ कर लगातार 48 घंटे की ड्यूटी करने के निर्देश दिया गया है । जवानों को शरारती व आपराधिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गए हैं।
खरसिया पुलिस द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से मार्च पास्ट निकाला गया,
अंजोरीपाली,गीधा,बसनाझर,फूलबधिया,सोंडका पंडरीपानी टेमटेमा,चपले, बड़े डुमरपाली, छोटे डुमरपाली,नवागांव राजघट्टा पामगढ़ बानीपाथर चोढ़ा,बोतल्दा, मदनपुर हमालपारा,नावापारा,झारीडीही,घघरा,मकरी,महका ग्रामीण क्षेत्रों में…
मार्च पास्ट में पुलिस दल पैदल नगर मे और ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों के काफिले मे निकला। पुलिस चौकी से प्रारंभ हुआ मार्च पास्ट स्टेशन चौक रोड होते हुए, सुभाष चौक व नगर ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण में…
खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने लोगों से की अपील शांतिपूर्ण भाई चारे के साथ रंगों का त्योहार मनाएं किसी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित न करें कहीं कोई अनहोनी होने की आशंका हुआ तो तत्काल खरसिया पुलिस को अवगत कराएं