छोटे मुड़पार फरकानारा में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर क्षेत्र कंटेनमेंट, आस-पास के क्षेत्र बफर जोन घोषित
रायगढ़, 13 अगस्त 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भीम सिंह ने अनुविभाग खरसिया अंतर्गत ग्राम-फरकानारा में एक महिला एवं छोटे मुड़पार में एक व्यक्ति कुल 2 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के कारण कदमपारा, फरकानारा, रामलखन मोहल्ला, छोटेमुड़पार एवं कृषि उपज मंडी संग्रहण केन्द्र खरसिया को कंटेनमेंट जोन एवं कदमपारा (संपूर्ण क्षेत्र), फरकानारा, तहसील खरसिया तथा पटेल मोहल्ला छोटे मुड़पार एवं वार्ड नं. 18 मंडी मोहल्ला खरसिया बफर जोन घोषित किया है।कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी:-
अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में जाने या आने पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उक्त क्षेत्र के सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है उसके लिए पृथक से कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किये जायेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व:-
कदमपारा फरकानाम एवं छोटे मुड़पार के कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाये ड्यूटी के तहत कानून, पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी खरसिया गिरीश कुमार रामटेके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरसिया पीताम्बर सिंह पटेल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग (भ/स)खरसिया एस.बरूवा एवं थाना प्रभारी खरसिया सुमत राम साहू,कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजेशन व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद खरसिया टामसन रात्रे, घरों का एक्टिव सर्विलांस स्वास्थ्य टीम के एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी खरसिया डॉ.सुरेश राठिया एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक भास्कर देवांगन, उपरोक्त दर्शित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया रामदयाल साहू एवं नायब तहसीलदार खरसिया विवेक कुमार पटेल तथा कंटेनमेंट जोन में आरोग्य सेतु एप्प का शत-प्रतिशत कवरेज के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भारद्वाज को दायित्व सौपा गया है।AD