कुलपति पटेरिया ने मंत्री उमेश पटेल से भेंट कर कार्य प्रगति की दी जानकारी
कुलपति पटेरिया ने मंत्री उमेश पटेल से भेंट कर कार्य प्रगति की दी जानकारी
रायगढ़ में स्थापित हुए शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ललित प्रकाश पटैरिया द्वारा उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल से भेंट कर वि.वि. की वर्तमान स्थिति एवं कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई। 07 अप्रैल बुधवार को मंत्री उमेश पटेल के निवास कार्यालय नंदेली में भेंट के दौरान विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी अलेक्जेंडर कुजूर एवं राश्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल भी कुलपति पटेरिया के साथ उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उच्चशिक्षा मंत्री से सौजन्य भेंट में बताया कि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का कार्यलय इन दिनों के.आई.टी. रायगढ़ में प्रारंभ कर विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। कुलपति द्वारा यह भी बताया गया कि यू.जी.सी. से विश्वविद्यालय को ‘‘सेक्सन 02 -एफ’’ की मान्यता प्राप्त हो गई है वहीं अटल बिहारी बाजपेयी विष्वविद्यालय से वित्त बंटवारा के तहत नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय को 34 करोड़ रूपया हिस्से में आया है, जो इस वित्तीय वर्श में विश्वविद्यालय को प्राप्त हो जायेगी। कुलपति प्रो. ललित प्रकाश पटैरिया ने उच्च षिक्षा मंत्री उमेश पटेल से विश्वविद्यालय हेतु जमीन आबंटन के बारे में आग्रह करते हुए
नये विश्वविद्यालय की अधोसंरचना को गति देने हेतु पहल का आग्रह किया, जिस पर उच्चशिक्षा मंत्री द्वारा इस विषय पर सकारात्मक पहल किये जाने की बात कही गई। कुलपति ललित पटेरिया ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात सार्थक एवं सकारात्मक रही।