रायगढ़। भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशंड प्राप्त करने के बाद अपने गृह नगर रायगढ़ पहुंचने पर मनीष पटेल का रेलवे स्टेशन रायगढ़ में जयहिंद , भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जोशीले नारों के साथ मनीष पटेल को फूल माला पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। मनीष पटेल के साथ उसके पिता श्री भोजराम पटेल एवं माता श्रीमती धनमति पटेल का भी स्वागत किया गया।
इस दौरान यूनिसेफ के डीएमसी शशांक शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य पुरुस्कृत स्वयं सेविका खुशबू साहू, पूर्णिमा सिदार, नेहा भट्ट, सुशांत पटनायक, आलोक रंजन दुबे, प्रीति सिदार की उपस्थिति रही वहीं अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़ नगर के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल, आंचलिक सचिव कामता पटेल, सीताराम पटेल (बनसिया) कविता पटेल, भुवन पटेल , घनश्याम पटेल प्रमोद पटेल टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नेतराम साहू शालेय शिक्षक संघ से रामेश्वर डनसेना ठंडाराम पटेल आदि भी उपस्थित थे।
मनीष पटेल ने सभी उपस्थित जनों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा अपने सब लेफ्टीनेंट बनने व अध्ययन काल के संघर्ष की बातों को बताते हुए भविष्य में राष्ट्र सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर कर्तव्य निर्वहन की बात कही ।