
कई सालों से नाम बदलकर रह रहा था वारंटी, पूंजीपथरा पुलिस ढूंढ निकाली….
पूंजीपथरा । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा स्थायी वारंटियों को जेल भेजने का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में उपनिरीक्षक गिरधारी साव व हमराह आरक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक अमित सिंह द्वारा थाना पूंजीपथरा के स्थाई वारंटी सरजू चौहान पिता रतन चौहान उर्फ नान्ही चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी सामारूमा थाना पूंजीपथरा को रायगढ़ थाना कोतरारोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी सरजू चौहान लंबे समय से खैरपुर में नाम बदलकर मजदूरी का कार्य कर रहा था । उपनिरीक्षक गिरधारी साहू द्वारा ग्राम सामारूमा पूंजीपथरा में वारंटी के घर जाकर दबिश दिया गया, वारंटी के उसके घर पर नहीं मिलने पर पतासाजी के लिए मुखबीर लगाया गया । मुखबीर द्वारा सरजू चौहान के नाम बदलकर खैरपुर में रहने की जानकारी देने पर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा हमराह आरक्षक के साथ जाकर खैरपुर से सरजू चौहान को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । वारंटी सरजू चौहान के विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा दीपक कुमार कौशल के न्यायालय से प्रकरण क्रमांक 727/12 अंतर्गत धारा 294, 323, 506 बी भादवि में स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसकी आज तामिली की गई है।




