
रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना निर्देशन पर यातायात पुलिस स्कूली बच्चों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्कूलों में पहुंचकर बच्चों, शिक्षकों, वैन चालक और कंडक्टरों को रोड सेफ्टी के लिए यातायात नियमों की पालना के बारे में जानकारी दी जा रही है ।

यातायात पुलिसकर्मी ने बच्चों से कहा गया यहां बताये गये ट्रैफिक नियमों का फोला उन्हें स्वयं करना है आपने पैरेंट्स से करना है । छोटे बच्चों को ट्रैफिक के बेसिक नियम जैसे- सड़क के बांयी ओर चलना, ट्रैफिक सिग्लन के रेड लाइट में रूकना और ग्रीन में आगे बढना, जेबरा क्रासिंग पर ही चलना बताया गया और पैरेन्ट्स को ओवर स्पीड में वाहन चलाने से रोकना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना बताते हुए महत्वपूर्ण यातायात संकेत और कार व हल्के वाहन चालकों और बैठे व्यक्तियों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना बहुत जरूरी है, कहा गया । स्टूडेंट से कहा गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए।




