“मोर ऑटो मोर कोरबा” यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
ऑटो में चिपकाया जाएगा यूनिक नंबर
कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले ऑटो चालक सम्मानित
यातायात पुलिस का आयोजन
कोरबा- यातायात पुलिस कोरबा ने आज दिनांक 08.12.2021 को रेलवे स्टेशन कोरबा में ऑटो चालकों के लिए “मोर ऑटो मोर कोरबा” नामक यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल थे।
इस मौके पर पटेल ने ऑटो चालकों से कहा कि शहर में कोई भी मुसाफिर ट्रेन या बस से आता है तो उसका पहला सामना शहर के ऑटो चालकों से होता है, जो ऑटो चालकों के व्यवहार से शहर के यातायात व्यवस्था की स्थिति का पता लगा लेता है । अतः बाहर से जो भी यात्री आते हैं उन्हें ससम्मान ऑटो में बैठा कर सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सब की है।
उन्होंने कहा कि ऑटो चालक चौबीसों घण्टा रोड पर रहते हैं। इस दौरान आपको कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को फोन करके बताये। आपके इस सजगता से शहर में होने वाले अपराधों को रोका जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सभी ऑटो चालक सवारी से सदव्यवहार करने के साथ- साथ अपने ऑटो के दस्तावेज को भी दुरुस्त कर लें और निर्धारित स्टॉपेज पर ही ऑटो को रोकें।
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने कहा कि कई बार अपराधी किस्म के लोग अपराध घटित करने के लिए ऑटो का सहारा लेते हैं। इसलिए कोई व्यक्ति यदि इस मंशा से आपके ऑटो का इस्तेमाल करता है तो इसकी सूचना सबंधित थाना में जरूर देवें।
सभी ऑटो का होगा नम्बरिंग:
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संचालित सभी ऑटो चालकों को सीरियल क्रम में यातायात पुलिस द्वारा यूनिक नंबर दिए जाएंगे। जो ऑटो के सामने चस्पा किया जाएगा। इस नंबर से ऑटो और उसके चालक की समग्र जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा सभी ऑटो चालकों को यूनिफार्म पहनकर ही ऑटो चलाने कहा गया है। पुलिस अधीक्षक पटेल ने कार्यक्रम के दौरान ऑटो चालकों को यूनिफार्म बांटे और ऑटो में यूनिक नंबर चस्पा किये। इसके अलावा कोरोना काल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने वाले करीब 30 ऑटो चालकों को सम्मानित किया गया। सभी ऑटो चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।
इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह ,थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह,यातायात थाना प्रभारी हरीश टांडेकर,सूबेदार भुनेश्वर प्रसाद कश्यप ऑटो संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह ठाकुर,सचिव यशवंत कौशिक, सह सचिव मो.इस्लाम अंसारी कोषाध्यक्ष गोविंदा दावड़ा, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष तिवारी सहित करी 300 ऑटो चालक उपस्थि थे।
AD
श्री कुंज बिहारी श्री हरिदास ।
आज ही के दिन स्वामी श्री हरिदास जी महाराज ने निधिवन राज में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी को प्रकट किया।
श्री बांके बिहारी जी का भाव से परिपूर्ण सुंदर भजन एक बार अपने इष्ट मित्रों के साथ अवश्य सुने।
👇🏻👇🏻👇🏻