
रायगढ। आज दिनांक 15.09.2020 को थाना तमनार में जनक राम बानी पिता स्वर्गीय रघुमणी बानी उम्र 52 वर्ष निवासी केंवटापारा बस स्टैण्ड रायगढ थाना कोतवाली रायगढ द्वारा झिंगोल स्कुल के पास मेन रोड में 03 बाइक सवार युवको द्वारा नकदी एवं मोबाइल लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता बताया कि अपने पिकअप वाहन में आलू , प्याज राशन सामान रायगढ से खरीद कर तमनार क्षेत्र में प्रतिदिन बिक्री करने आसपास के दुकानो में आता जाता है । दिनांक 14/09/2020 को जनकराम पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 A 8403 में राशन सामान लोडकर रायगढ से अपने हेल्फर स्टाफ विनोद कुमार यादव के साथ सुबह 11.00 बजे तमनार के लिए निकला था । तमनार के झिंकाबहाल , डोंगामौहा, हुंकराडीपा में राशन सामान दुकानो में बिक्री कर दोनों रात को वापस रायगढ़ आ रहे थे कि करीब 12:15 बजे ग्राम झिंगोल स्कुल के पास पीछे से एक मोटर सायकल में 03 व्यक्ति आये और पिकअप के सामने मोटर सायकल को खड़ा कर दिये । उनमें से एक व्यक्ति डंडा लेकर आया और जनकराम को डरा धमकाने लगा फिर आरोपियों ने हेल्फर का मोबाइल और बैग में रखे 90,000 रूपये बिक्री रकम को लूटकर तमनार की ओर भाग गये , रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर तमनार पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है ।