ट्रैक्टर पलटी, दबकर ड्राइवर की मौत
खेत जुताई के दौरान कीचड़ में फंसी ट्रैक्टर
जिले के धर्मजयगढ़ क्षेत्र से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आई है। जहां खेत में जुताई करने के दौरान एक ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गई। ट्रैक्टर को कीचड़ से निकालने के दौरान ट्रैक्टर पलट गई। वहीं ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर ड्राइवर नीचे कीचड़ में दब गया जहाँ मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मजयगढ़ के बायसी कालोनी में कल शाम को खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बिरजू पिता बंधन राठिया बायसी कालोनी निवासी बाबु में बंगाली के यहां ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था।
23 जुलाई को बायसी कालोनी के ही अनिल विस्वास के खेत में ट्रैक्टर से खेत को जुताई कर रहा था। इसी दौरान कीचड़ में ट्रैक्टर फंस गई। जिसे ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा कीचड़ से निकालने का प्रयास किया जा रहा था। वहां मौजूद अन्य लोहे और लकड़ी की बल्ली फंसाकर निकाला जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर उल्टा होकर पलट गई। जिससे युवक नीचे कीचड़ में दब गया और उसके सिर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल धर्मजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और आगे कार्यवाही कर रही है।



