गांधी जयंती पर मोनेट डीएवी में स्वच्छता अहिंसा का संदेश…


गांधी जयंती पर दिया स्वच्छता और अहिंसा का संदेश

गांधीजी के 150वीं जयंती के अवसर पर मोनेट डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती कार्यक्रम में सबसे पहले प्रभारी प्राचार्य नरोत्तम कुंवर की अध्यक्षता मे दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात छात्रों द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों अंकिता साहू सुचिता पटेल आकांक्षा दुबे अरमान बारिक ने गांधी जी और शास्त्री जी को याद करते हुए भाषण दिया उसके उपरांत ए बहरा, डी बाग, डी बारीक, एच कैवर्त ने भी शास्त्री जी एवं गांधी जी को अपने उद्बोधन के माध्यम से याद किया फिर जी बिस्वास द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन को…का सुमधुर स्वर में गायन के माध्यम से श्रध्दा सुमन अर्पित किए तद् उपरांत शालेय परिवार शिक्षक छात्र छात्राओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी को याद करते हुए उनके दिखाए पथ का अनुशरण करने का संकल्प लिया गया ।



