आध्यात्मख़बरें जरा हटकरविविध खबरें

काल भैरव और बाबा विश्‍वनाथ मंदिर में उपराष्ट्रपति ने किया दर्शन-पूजन

वाराणसी । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपनी दो दिवसीय काशी यात्रा के क्रम में शनिवार को बरेका गेस्‍ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्‍वनाथ धाम में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। मंदिर के अर्चकाें ने विधि विधान पूर्वक अनुष्‍ठान को पूरा कराया। मंदिर दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चंदौली जनपद के पड़ाव में बने पं. दीनदयाल स्मृति उपवन गए।

उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को सुबह 9.50 पर बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया। महंत प्रवीण कुमार दुबे ने भैरव अष्टक मंत्र से विधि विधान से पूजन कराया तेल, धुप,माला, कपूर की महाआरती कराई साथ ही उपराष्ट्रपति को मंदिर की तरफ से अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला प्रसाद स्वरूप दिया। तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिकारीगण मौजूद रहे।

उप राष्ट्रपति ने लिया इडली, सांभर व उपमा
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू गंगा आरती के बाद बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। कुछ देर आराम करने के बाद साथ आए कुक यानी शेफ से साउथ इंडियन भोजन यानी इडली, सांभर व उपमा खाने की इच्छा जताई। डिनर में उन्होंने इसी को ग्रहण किया। दूसरी तरफ डिनर में दाल फ्राई, तवा की रोटी, मटर-पनीर, कुदरून व भिंडी की भी सब्जी भी बनी थी। स्टाफ ने इसका स्वाद लिया।

उप राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। गंगा में एनडीआरएफ कमान संभाले हुए थी तो आरती स्थल पर स्थानीय पुलिस फोर्स डटी थी। दूसरी तरफ गंगा उस पार ऊंट पर भी पहली बार पुलिस फोर्स गश्त करते नजर आई।

गंगा आरती के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उप राष्ट्रपति को बरेका गेस्ट हाउस छोडऩे के बाद सर्किट हाउस आ गईं। रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन सुबह नौ बजे के करीब उप राष्ट्रपति के साथ काल भैरव मंदिर, बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने जाएंगी। इसके बाद पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल, पड़ाव भी जाएंगी। उपराष्ट्रपति यहां पंडित जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद शाम को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल भी अब उपराष्ट्रपति की विदाई के बाद एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। पहले यहां रूकने व अफसरों व सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक निर्धारित था। जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक स्थगित कर दी गई हैं। राज्यपाल कैंसर मरीजों से जुड़ी रविवार को होनेे वाली एक बैठक में अब लखनऊ से आनलाइन जुड़ेंगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!