आत्मानंद स्कूल के शिक्षक हरिशंकर पटेल हम सब को छोड़ शिव लोक गमन कर गए …

शोक संदेश
रायगढ़।रायगढ़ आत्मानंद स्कूल के शिक्षक हरिशंकर पटेल (उर्फ कमल पटेल), उम्र 52 वर्ष, का 03–04 दिसंबर की दरमियानी रात हृदयाघात से निधन हो गया। फरसवानी निवासी पटेल अपने पीछे पत्नी श्रीमती ललिता पटेल, एमबीबीएस में अध्ययनरत पुत्र हर्ष और हर्षित सहित भरा-पूरा परिवार को रोता विलख्ता छोड़ शिवलोक वास गमन कर गए।
स्व.हरिशंकर पटेल स्थानीय शिक्षा समुदाय में एक जिम्मेदार और शांत स्वभाव के शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनका योगदान न सिर्फ विद्यालय तक सीमित रहा, बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयासों से लोग उन्हें याद करते हैं।
अखिल भारतीय अघरिया समाज, रायगढ़ के अध्यक्ष रामवातार पटेल ने इस आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अघरिया समाज ने एक सजग,मिलनसार और प्रेरक व्यक्तित्व खो दिया है। अखिल भारतीय अघरिया समाज और शिक्षा विभाग,परिचित जनों में भी इस खबर से भारी दुःख है।
दिवंगत शिक्षक के अचानक निधन से शिक्षा क्षेत्र में एक संवेदनशील रिक्तता पैदा हुई है। उनके परिवार पर यह कठिन समय बेहद गहरा है, विशेषकर उस समय जब दोनों पुत्र अपने करियर निर्माण के महत्वपूर्ण चरण में हैं।
अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़,खरसिया की ओर से परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में परिचितों, विद्यार्थियों और समाजजनों के उपस्थित होने की संभावना है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकग्रस्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।



