
राबर्टसन। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर कुर्रुभांठा स्थित शनिधाम में इस वर्ष श्री शनिदेव जन्म महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की सहभागिता से तैयारी जोरों पर है, यह उत्सव 18 से 20 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें पारंपरिक विधियों के साथ नवग्रह शांति, तेलाभिषेक और अखण्ड ज्योति जैसे मुख्य अनुष्ठान संपन्न होंगे।

18 जनवरी 2026 — कलश यात्रा व ज्योत प्रज्ज्वलन
श्री शनिग्रह शांति, नवग्रह पूजन और मनोकामना सिद्धि हेतु अखण्ड शांति ज्योत का विधिवत प्रज्ज्वलन किया जाएगा। कलश यात्रा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा।
19 जनवरी 2026 — माला जप अनुष्ठान
दूसरे दिन सामूहिक जप-साधना रखी गई है, जिसमें भक्त शनि मंत्रों के माध्यम से आराधना करेंगे।
20 जनवरी 2026 — पूर्णाहुति एवं भंडारा
अंतिम दिन हवन की पूर्णाहुति के बाद समस्त भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
तेलाभिषेक और ज्योत रसीद हेतु व्यवस्था
जो श्रद्धालु श्री शनिदेव का तेलाभिषेक कराना चाहते हैं,वे सीधे शनि मंदिर में कुर्रुभांठा संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
अखण्ड ज्योत के लिए रसीद कटवाने की सुविधा भी मंदिर परिसर में उपलब्ध है।
संपर्क

- राजू शर्मा: 9926165654, 7999599709
- बबलू शर्मा: 8358061107
- स्थान: शनिधाम, कुर्रुभांठा, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
यह आयोजन समस्त ग्रामवासी कुर्रुभांठा और क्षेत्रवासियों द्वारा विनम्र भाव से आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।



