ख़बरें जरा हटकरगरियाबंदछत्तीसगढ़विविध खबरें

एसपी भोजराम पटेल ने किया कुछ ऐसा गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा….

एसपी भोजराम पटेल ने किया कुछ ऐसा गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा….

गरियाबंद- छत्तीसगढ़ के ठेठ ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखने वाले जिले के एसपी भोजराम पटेल अपनी सादगी और जनता के प्रति जुड़ाव को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। जनसेवा को अपने जीवन का आधार मान चुके भोजराम पटेल एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने जिले के सभी थानों में पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए एक नई पहल की शुरुवात की है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उनके इस कार्य की सराहना की है।
सभी थानों में बनाये छंइहा
एक और जहां फरियादी डर के मारे थाने में बैठना तो दूर दहलीज लांघने से कतराते है वही एसपी भोजराम पटेल ने इस डर के मिथ्य को तोड़ने के लिए जिले के सभी थानों में स्पेशल “छंइहा” का निर्माण करवाया है ताकि फरियादी थाना में बैठकर इत्मिनान से अपनी बात रख सके। यही नही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को भी फरियादियों के साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश जारी किए है।
एसपी भोजराम पटेल का मानना है कि “छंइहा” पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने में मजबूत कड़ी का काम करेगी। लोगो मे विश्वास पैदा होगा कि पुलिस मदद के लिए उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अब फरियादी इत्मिनान से थाने में बैठकर पुलिस अधिकारी को अपनी बात कह सकेंगे। पटेल ने उम्मीद जताई है कि “छंइहा” से पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंधों को तो बढ़ावा मिलेगा ही अपराधों में भी कमी आएगी।
गृहमंत्री ने की तारीफ
एसपी भोजराम पटेल की इस नई पहल की गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर बकायदा एक पोस्ट शेयर कर भोजराम के इस नेक पहल की सराहना की है। अंग्रेजी में किए अपने ट्वीट में गृहमंत्री ने एसपी भोजराम पटेल को ऐसे कार्य जारी रखने को कहा है।
दरअसल गरियाबंद एसपी का कार्यभार संभालने के बाद भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाने का दौरा किया। लोगो से मुलाकात की और उनकी तकलीफों को समझा। समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और सामान्य लोगों से सुझाव लिए। उन्होंने खुद भी अनुभव किया कि पुलिस और जनता के बीच दूरियां बनी हुई है जिन्हें मिटाए बैगर दोनो के बीच अच्छे संबंध स्थापित नही हो सकते। इसलिए उन्होंने कुछ नया करने की सोची।

इसके लिए उन्होंने छंइहा की कल्पना की और फिर सभी थानों में प्रतीक्षा गृह का निर्माण कराया। यह प्रतिक्षा गृह हवादार तो है ही, धूप और बरसात में बैठने के लिए भी सुरक्षित है। इनमे स्वच्छ पेयजल ओर शौचालय की भी व्यवस्था की गई है, ताकि वहां आकर आम जनता सुकून महसूस कर सके।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!