
खरसिया। जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर चल रही सतत मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप अब तक 56 प्रकरणों में 8,000 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है, जिससे शासन की लगभग 2.50 करोड़ रुपये की आर्थिक हानि को रोका जा सका है।
इसी क्रम में आज खरसिया के बरगढ़ खोला में अवैध धान भंडारण के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में मंडी तथा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बरगढ़ खोला के ग्राम कुर्रू, तहसील खरसिया में दबिश दी।
जांच के दौरान लाभोदास महंत, पिता – नेगी दास महंत के स्वामित्व वाले गोदाम में भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित धान पाया गया। टीम ने मौके पर 3000 कट्टी (लगभग 1200 क्विंटल) धान जब्त किया।

अनधिकृत रुप से भंडारण पाए जाने पर संबंधित गोदाम संचालक के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
अधिकारियों ने कहा कि समर्थन मूल्य खरीद संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह कड़ी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।




