
नंदेली। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल गुरुवार को अपने गृह ग्राम नंदेली (डीपापारा) पहुंचे, जहां चल रहे मां महालक्ष्मी पूजन सह देवी भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए।

समापन दिवस का आध्यात्मिक वातावरण भक्ति,श्रद्धा और वैदिक मंत्रोच्चार से पूर्ण रहा,जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।

विधायक उमेश पटेल ने कथा स्थल पहुंचकर व्यास पीठ का वंदन किया और कथा श्रवण का अवसर प्राप्त किया। उन्होंने मां महालक्ष्मी और देवी भागवत के पावन प्रसंगों को आत्मसात करते हुए देश, प्रदेश और समूचे क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की।
देवी भागवत कथा सप्ताह ने ग्राम,क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का वातावरण निर्मित किया। सात दिनों तक हुए पूजा-पाठ,भजन और आराधना ने गांव में विश्वास और सामुदायिक एकता के भाव को सुदृढ़ किया। अंतिम दिवस पर विधायक पटेल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

स्थानीय पुरोहितों ने बताया कि महालक्ष्मी पूजन और देवी कथा का उद्देश्य परिवारों और समुदाय में सौभाग्य,शांति और मंगलकामना का संचार करना है।
।। जय मां महालक्ष्मी ।।




