खरसियाखेलछत्तीसगढ़रायगढ़

दर्रामुड़ा में 09 दिसंबर से “ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता–MLA कप” का आगाज

गिरीश राठिया @खरसिया। क्षेत्र में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं को प्रतिस्पर्धात्मक मंच देने की दिशा में दर्रामुड़ा गांव एक बड़े आयोजन की तैयारी में जुटा है। 09 दिसंबर 2025 से यहां “ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता – MLA कप” की शुरुआत होगी, जिसमें स्थानीय टीमों और खिलाड़ियों के उत्साह ने पूरे इलाके को खेल माहौल में रंग दिया है।

AD

अब आपके अपने पद्मावती हॉस्पिटल में 24 * 7 सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है साथ ही प्रतिदिन सोनोग्राफी डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध…

प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामवासियों और स्थानीय खिलाड़ी समूह की पहल पर किया जा रहा है। प्रमुख आयोजक विजय पटेल, अजय निषाद और पुलकित पटेल के अनुसार, यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्रिकेट को संगठित पहचान देने और उभरती प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने का उद्देश्य लेकर आयोजित हो रही है। टूर्नामेंट की बड़ी पुरस्कार राशि इसे आसपास के क्षेत्र में एक प्रमुख आयोजन बनाती है।

ग्रामीण खेल गतिविधियों में निरंतर बढ़ती भागीदारी ने ऐसे आयोजनों की आवश्यकता को मजबूत किया है। दर्रामुड़ा का यह आयोजन इसी क्रम में युवाओं की ऊर्जा, सामूहिक प्रयास और स्थानीय सहयोग का उदाहरण माना जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, पंजीकरण से लेकर मैदान व्यवस्था तक ग्राम पंचायत और ग्रामीण स्वयंसेवकों ने मिलकर तैयारियां की हैं।
टूर्नामेंट को सारडा एनर्जी कंपनी (SEML) का विशेष सहयोग प्राप्त है। कंपनी का यह योगदान ग्रामीण क्षेत्र में खेल-संस्कृति के समर्थन को दर्शाता है। मीडिया पार्टनर के रूप में गिरीश राठिया की भूमिका भी आयोजन को व्यापक पहुंच दे रही है।

पुरस्कार संरचना और प्रोत्साहन

विजेता टीम के लिए ₹51,001 का प्रथम पुरस्कार और उपविजेता के लिए ₹25,000 की राशि निर्धारित की गई है। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः ₹12,750 और ₹6,375 प्रदान किए जाएंगे।
खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु मैन ऑफ द सीरीज, फाइनल मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन जैसे पुरस्कार भी रखे गए हैं। आयोजकों का मानना है कि यह मॉडल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्टता के प्रति उत्साह को मजबूत करेगा।

अतिथि और नेतृत्व

उद्घाटन या समापन समारोह के लिए अतिथियों की तय कर ली गई है। खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में रहेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में—

  • एस.के. सोम, प्रेसिडेंट, SEML
  • मुकेश पटेल, प्रदेशाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ (हरदिहा मरार पटेल समाज)
  • अतित नामदेव, Sr. GM HR, SEML

आयोजन की अध्यक्षता ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के सरपंच सुरेश राठिया और उप-सरपंच कुश पटेल करेंगे। क्षेत्र के अन्य सम्मानित गणमान्य नागरिक भी सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।

इस प्रकार के ग्रामीण आयोजनों से स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति मजबूत होती है। जहां शहरों में संसाधनों और अवसरों की उपलब्धता अधिक रहती है, वहीं गांवों में ऐसे प्रयास प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पुरस्कार राशि और संरचना दर्शाती है कि आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि एक संगठित खेल कार्यक्रम के रूप में विकसित हो रहा है।

टूर्नामेंट से क्षेत्र में टीम भावना, प्रतिस्पर्धा और खेल अनुशासन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। आयोजकों का कहना है कि यदि आयोजन सफल रहा तो इसे वार्षिक स्वरूप देने पर भी विचार किया जाएगा।

AD


ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को पहचान देने वाला यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता, बल्कि समुदायिक सहभागिता और गांव की एकजुटता का बड़ा मंच बनने जा रहा है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!