
खरसिया। शहर के 1 से 18 वार्डों में अवैध शराब, नशीली गोलियों, इंजेक्शन और गांजे की खुली बिक्री को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रभात पटेल को ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व कर रहे भाजयुमो खरसिया अध्यक्ष व वार्ड 6 के पार्षद राधे राठौर ने बताया कि नशे का जाल इस कदर फैल चुका है कि वार्डों में सुबह से रात और रात से फिर सुबह—कहीं न कहीं झगड़ा, चोरी, मार-पीट या दुर्घटना की खबर मिल ही जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाबालिगों तक के हाथों में नशीले पदार्थ पहुंचना सामान्य बात बन गई है। नगर के भीतर यह पूरा अवैध कारोबार ऐसे फल-फूल रहा है जैसे किसी ने जान-बूझकर इसे “खुले व्यापार मेला” का दर्जा दे दिया हो।
हालात यह हैं कि नशे की दुकानें तो गुप्त कहलाती हैं, लेकिन उन तक पहुंचने का रास्ता नगर के हर तीसरे व्यक्ति को पता है।
उधर, कार्यवाही की उम्मीद हर ज्ञापन के साथ फिर जगती है—और फिर वही उम्मीद अगले ज्ञापन तक आराम फरमाने चली जाती है।
स्थानीय लोग अब मज़ाक में कहते सुने जा रहे हैं—
“क्षेत्र में केवल बारिश अनियमित है, नशे का व्यापार नहीं।”
नशे की वजह से आए दिन होने वाले विवाद,अपराध और सड़क हादसों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नाबालिगों का इसमें फंसना सबसे चिंताजनक पहलू है।
भाजयुमो ने मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेकर इलाके में सख़्त कार्यवाही शुरू की जाए। नगर अब इंतज़ार में है कि यह ज्ञापन सिर्फ फ़ाइलों में घूमेगा या किसी दिन कार्यवाही भी वार्ड नंबर 1 से 18 की गलियों में उतरकर दिखेगी।




