रायगढ़। कीटनाशक दवा पीने के बाद एक युवक के सीने में इस कदर दर्द उठा कि अस्पताल में उसकी जान ही चली गई। यह प्रसंग लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में रविवार शाम को इलाज के दौरान लैलूंगा के ग्राम तोलमा में रहने वाले निरांतुस एक्का के 24 वर्षीय बेटे कमील ने दम तोड़ दिया। चूंकि, युवक की मौत जहर सेवन से हुई, इसलिए पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए केरकेट्टा परिवार को सौंपते हुए उनका बयान भी लिया, लेकिन उसने खुदकुशी किस वजह से की, इसका खुलासा नहीं हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में रविवार शाम को इलाज के दौरान लैलूंगा के ग्राम तोलमा में रहने वाले निरांतुस एक्का के 24 वर्षीय बेटे कमील ने दम तोड़ दिया। चूंकि, युवक की मौत जहर सेवन से हुई, इसलिए पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए केरकेट्टा परिवार को सौंपते हुए उनका बयान भी लिया, लेकिन उसने खुदकुशी किस वजह से की, इसका खुलासा नहीं हो सका।
बताया जाता है कि 3 भाइयों में कमील मंझला था।खेती किसानी करने वाले कमील को विगत गुरुवार शाम न जाने ऐसा क्या हुआ कि घर में रखे कीटनाशक दवा को वह पी गया। ऐसे में उसकी तबियत बिगड़ी तो सीने में दर्द में उठा। शुक्रवार सुबह हालत खराब होने पर कमील को लैलूंगा ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, परन्तु स्थिति में सुधार नहीं होने उसे रायगढ़ रेफर किया गया, फिर भी केजीएच में उसकी जान नहीं बच पाई।
फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर केस डायरी लैलूंगा थाने भेजेगी, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई हो सके।