खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

2023 में उत्कृष्ट कार्य कर  रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग (विकास खण्ड स्तरीय ) सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान… वहीं शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुये भाजपा उम्मीदवार के हाथो विकास खण्ड-खरसिया के कुछ शिक्षक

सम्हालें नहीं संभल रहा खरसिया के शिक्षक बीईओ एस के देवांगन से…

Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मे विकास खण्ड के 20 शिक्षक सम्मानित हुये । विकास खण्ड खरसिया में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य कर  रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग (विकास खण्ड स्तरीय ) सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.के. देवांगन,विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू,विकास खण्ड MDM नोडेल अधिकारी गुलाब सिंह कंवर की पहल से यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आज के कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.के.देवांगन जी ने सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षकों को बधाई दिये, साथ ही राज्य स्तर के पुरस्कार हेतु प्रक्रिया की जानकारी देते हुये शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण हेतु आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया ।
शिक्षकों को पुष्पाहर एवं सादा गमछा एवं सम्मान (प्रशस्ति) पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में इन 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।

शोभासिंह राठीया (व्याख्याता) शा.उ.मा.वि.-हालाहूली,लाकेश्वर कुमार राठौर(शिक्षक) मा.शा. परसकोल,सोमेन्द्र कुमार नायक(प्रधान पाठक) प्रा.शा. परसपाली,पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता(प्रधान पाठक) प्रा.शा.हालाहुली,श्रीमती दयन्ती कुजूर(प्रधान पाठक) नवीन प्राथमिक शाला खरसिया,श्रीमती भुवनेश्वरी मंथन(प्रधान पाठक ) प्राथमिक शाला – पामगढ़,श्रीमती रुकमणी भारद्वाज (सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला – हालाहुली,घनश्याम प्रसाद डनसेना (शिक्षक) मा.शा.आदिवासी मोहल्ला सरवानी,श्रीमती सुचिता सिदार(सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला – भूपदेवपुर, समय लाल सिदार (प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला कन्या आश्रम परसकोल, सत्यप्रकाश राठौर(सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला – ठुसेकेला,टुकेश्वर प्रसाद जायसवाल(शिक्षक) माध्यमिक शाला – नावपारा(पश्चिम) , छत्तूराम रात्रे (सहा.शिक्षक) प्राथमिक शाला – बड़े डूमरपाली,चंद्रेश कुमार राठिया (प्रधान पाठक) माध्यमिक शाला – केवाली,संतोष लाल सारथी (शिक्षक) माध्यमिक शाला – गुरदा,न्यायेश्वर कुमार पटेल(सहायक शिक्षक) माध्यमिक शाला कुकरीझरिया, सुशील चंद पटेल (व्याख्याता) हाईस्कूल -तेलीकोट,कमलेश कुमार पटेल (व्याख्याता) शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय – बरगढ़, श्याम कुमार जायसवाल (व्याख्याता) शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय – कुनकुनी,श्रीमती कविता राठौर(प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 6  । 
कार्यक्रम के अंत में विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के द्वारा शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनायें एवं प्रेरणादायक कार्य अनवरत रूप से जारी रखते हुये शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करने की बात कही,वही MDM नोडल अधिकारी गुलाब सिंह कंवर के द्वारा अपनी स्व-रचित कविता के माध्यम से शिक्षकों के सम्मान में कविता वाचन किए। स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।

सम्हालें नहीं संभल रहा खरसिया के शिक्षक बीईओ एस के देवांगन से…

फाइल फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कि पुष्टि thedehati.com टीम नहीं करता है।

शिक्षकों के सम्मान में खरसिया क्षेत्र में भाजपा के घोषित उम्मीदवार ने सेवा निवृत्त शिक्षकों का भी सम्मान किया वहीं मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेवारत शिक्षक भी किसी को नाराज़ नहीं करना चाहते अपनी विचारधारा के दल का समर्थन है परन्तु शासकीय सेवकों का यूं राजनैतिक दल के कार्यक्रम में शामिल होना खरसिया बीईओ एस के देवांगन का निर्देश था या नहीं स्पष्ट नही हो पाया क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है

फाइल फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कि पुष्टि thedehati.com टीम नहीं करता है।

कि उत्कृष्ट कार्य करने शिक्षकों को सम्मानित करने की चली आ रही परम्परा का निर्वहन न कर राजनैतिक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने दिया।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कि पुष्टि thedehati.com टीम नहीं करता है।


अब देखने वाली बात है की जिम्मेदार जिला शिक्षा अधिकारी, संवेदनशील तारन प्रकाश सिन्हा कलेक्टर रायगढ़ द्वारा उपरोक्त राजनैतिक दल के कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षकों से सवाल जवाब लिया जाएगा ?

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!