ओ. पी. जिंदल विद्यालय में सम्पन्न हुई क्रास कन्ट्री दौड़

रायगढ़ । ओ. पी. जिंदल विद्यालय, रायगढ़ में अंतर्सदनीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा इस वर्ष के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ’’रन फॉर हेल्थ’’ था। मूल रूप से यह एक ऐसा आंदोलन है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों को शामिल करके स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता मेंे छः सदनों में से विद्यालय की 72 छात्र और 60 छात्राएँ आज प्रातः 7ः30 बजे विद्यालय प्रांगण से शुरुआत करते हुए, हिलव्यू कॉलोनी से होते हुए पुनः विद्यालय की ओर वापस लौटे। विद्यालय के मुख्य प्रशासन संजय देबनाथ ने प्रतिभागियों की मुक्त कंठ से उनकी खेल भावना और आत्मविश्वास की तारीफ़ की। सभी 132 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने क्रमशः 2.5 किमी@2 किमी की दूरी तय की। उपरोक्ताशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के क्रीड़ा विभाग के प्रमुख संदीप पाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो भागों में सम्पन्न हुई, कनिष्ठ वर्ग कक्षा छठवीं से आठवीं (बालक@बालिका) एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा नवमीं से बारहवीं (बालक@बालिका)।

प्रतियोगिता के अंत में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के मुख्य प्रशासन संजय देबनाथ एवं उप-प्राचार्य श्रीमती लीना चाको द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कनिष्ठ वर्ग छात्राओं में कन्हैया लेजु उन्नी (रमन सदन) ने प्रथम स्थान, भावना (रामानुजन सदन) द्वितीय तथा जैसमिन सिंह (रमन सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

छात्रों में मानस यादव (आज़ाद सदन) ने प्रथम स्थान, पूरब बप्पी लहरे (टैगोर सदन) द्वितीय तथा प्रितम विश्वास (सरोजिनी सदन) ने तृतीय स्थान हासिल किया ।

इसी क्रम में वरिष्ठ वर्ग में छात्राओं में ईशा साहू (नेहरु सदन) ने प्रथम स्थान, सिद्धि गुप्ता (रामानुजन सदन) द्वितीय तथा काजल यादव (नेहरु सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । छात्रों में राहुल पन्नू (आज़ाद सदन) ने प्रथम स्थान, मोहित पांडे (नेहरु सदन) द्वितीय तथा तृतीय स्थान हिमांशु सिंह (आज़ाद सदन) के नाम रहा । प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान आज़ाद सदन, द्वितीय स्थान रामन सदन एवं तृतीय स्थान सरोजिनी सदन को दिया गया ।