पार्किंग स्थल सूचना
वीआईपी कार्यक्रम मार्ग एवं रूट डायवर्सन सूचना
पार्किंग स्थल
1 नगर निगम ऑडिटोरियम:-
पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रेस प्रिंट मीडिया के वाहनों के लिए।
2 कलेक्ट्रेट परिसर:-
सभी प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के लिए।
3 लाल मैदान डिग्री कॉलेज परिसर:-
पुसौर सरिया बरमकेला सारंगढ़ क्षेत्र से आम सभा में आने वाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग के लिए।
4 पुराना मरीन ड्राइव (दोनों ओर):-
धरमजयगढ़ घरघोड़ा खरसिया क्षेत्र से आम सभा में आने वाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग के लिए।
मार्ग डायवर्सन पॉइंट
1 मरीन ड्राइव पार्किंग आने के लिए:-
वीआईपी कार्यक्रम आम सभा में धर्मजयगढ़ घरघोड़ा एवं खरसिया मार्ग से आने वाले वाहन किरोड़ीमल चौक से हीरापुर चौक से छाता मुड़ा चौक से कबीर चौक होते हुए मरीन ड्राइव आ सकते हैं।
2 लाल मैदान पार्किंग आने के लिए:-
वीआईपी कार्यक्रम आम सभा में पुसौर सरिया बरमकेला एवं सारंगढ़ क्षेत्र से आने वाले वाहन छाता मुड़ा चौक से कबीर चौक से संस्कार पब्लिक स्कूल रास्ते होते हुए अतरमुड़ा से डिग्री कॉलेज लाल मैदान आ सकते हैं।
वीआईपी कार्यक्रम दौरान आवागमन असुविधा से बचने के लिए सम्माननीय नागरिक बंधु नीचे दर्शित निम्न वीआईपी रोड में आवागमन से बचें
1 शहीद चौक,
2 सारंगढ़ चौक,
3 सुभाष चौक,
4 स्टेशन चौक,
5 गांधी प्रतिमा,
6 सत्तीगुढ़ी चौक,
7 गद्दी चौक,
8 गौरी शंकर मंदिर तिराहा
9 रामपुर तिराहा से सर्किट हाउस मार्ग
शाम 3:00 बजे से 7:00 बजे तक* आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी ।
10 केवड़ाबाड़ी चौक से जूटमिल क्षेत्र जाने वाले केवड़ा बाड़ी चौक से सत्तीगुड़ी चौक से हीरापुर चौक होते हुए रेलवे फाटक से नंदेली तिराहा मार्ग का प्रयोग करें।।
यातायात पुलिस रायगढ़ सभी नागरिकों से उक्त वीआईपी मार्ग एवं डायवर्सन व्यवस्था का पालन करने की विनम्र अपील करती है।