सभी हैंडपंपों पर बनाना है सोख्ता और रिचार्ज पिट-कलेक्टर भीम सिंह
सभी हैंडपंपों पर बनाना है सोख्ता और रिचार्ज पिट-कलेक्टर भीम सिंह
पानी के संरक्षण और लेवल को ठीक रखने करने होंगे हर संभव प्रयास
वल्र्ड वाटर डे के मौके पर कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में पानी की उपलब्धता को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) और क्रेडा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी हैंड पंप पर सोख्ता और वाटर रिचार्ज पिट बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भीम सिंह ने सबसे पहले जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। पीएचई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जल जीवन के लिए स्वीकृत 279 योजना में 89 में निविदा कार्य हो गया है। उन्होंने बताया कि 89 विभिन्न योजना में 98 सोलर पंप लगने है। इसमें कई गांवों में दो व तीन पंप लगाने की जरूरत पड़ रही है। कलेक्टर सिंह ने क्रेडा के अधिकारी पर कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों को जल्द करने और प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने घरघोड़ा, धरमजयगढ़, लैलूंगा, खरसिया, सारंगढ़ के सब इंजीनियरों से वाटर लेवल और नल-जल योजना से संबंधित चर्चा की। इस दौरान नल-जल योजना के अंतर्गत कुछ गांवों में मोटर बंद होने की बात सामने आई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुये सब इंजीनियरों को इन गांवों में तत्काल मोटर की मरम्मत कराने व जो मरम्मत योग्य नहीं है वहां नया मोटर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यदि सरपंचों द्वारा मोटर को समय पर नहीं बनवाया जाता है तो उन्हों एसडीएम के माध्यम से नोटिस जारी करें। इसी तरह नल-जल योजना के बोर व हैण्डपंपों के बारे में जानकारी दी गई। जिन स्थानों पर हैंडपंपों में सुधार की आवश्यकता है उसे जल्द ठीक कराने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। इसी तरह गोठानों में 15 में से 14 में कार्य पूर्ण होने और सभी स्पॉट सोर्स चालू होने की जानकारी दी गई।
इस दौरान कलेक्टर सिंह ने गिरते वाटर लेवल पर चिंता जताते हुए सभी हैंडपंप के पास सोख्ता और वाटर रिचार्ज पिट बनाने और इससे वाटर लेवल की स्थिति का स्टडी करने के निर्देश सभी सब इंजीनियर्स को दिए।
इस दौरान पीएचई के ईई संजय सिंह सहित सब इंजीनियर व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पानी के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास जरूरी
कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि पानी लोगों की सबसे पहली जरूरत और प्राथमिकता है। इसलिए इसके संरक्षण के और वाटर लेवल को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास जरूरी है। शासन और प्रशासन स्तर पर इसके लिए कार्य चल रहा है, लेकिन लोगों को बीच व्यर्थ पानी खर्च नहीं करने और पानी बचाने जागरूता लाने की भी आवश्यकता है।