तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से भाजपा पार्षद नंदकुमार यादव की मौत…

खरसिया। दिनांक 19 नवंबर 2025 की ढ़लती शाम को खरसिया-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्रमांक 06 के भाजपा पार्षद नंदकुमार यादव की मौत हो गई।
मीली जानकारी के अनुसार वे अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG-11 AA-1498 से अपनी सासु मां को छोड़ने ग्राम बड़े जामपाली गए हुए थे। वहां से वापस किरोड़ीमल नगर लौटते समय शाम करीब 05:50 बजे जब वे ग्राम कुशवाबहरी बाजार के पास पहुंचे, तभी रायगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक CG-13 AR-6510 ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही नंदकुमार यादव सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर के पिछले पहिये के नीचे उनका सिर आ जाने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत डायल-112 की सहायता से केजीएच रायगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार नंदकुमार यादव की मृत्यु ट्रेलर चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुए दुर्घटना में सिर में आई गंभीर चोटों से हुई है। इस दर्दनाक घटना से किरोड़ीमल नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
भुपदेवपुर थाना में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।


