खरसिया

प्रतिबंधित कफ सिरप परिवहन करते 02 युवक गिरफ्तार

खरसिया क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित कफ सिरप परिवहन करते 02 युवक गिरफ्तारआरोपियों से 240 नग कप सिरप व मोटर सायकल जप्तपुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय स्तर पर ली गई बैठक में दिए गए निर्दोशों के तहत कार्यवाहीखरसिया एसडीओपी द्वारा मेडिकल संचालकों की बैठक बाद स्टाफ को तस्करों पर निगाह रखने दिया गया था निर्देशगत दिनों पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अनुविभागीय स्तर पर खरसिया अनुविभाग की मीटिंग में क्षेत्र में सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश अनुविभाग के थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए थे । साथ ही पुलिस चौपाल में जन सामान्य से मिले सुझाव व शिकायतों परएसडीओपी खरसिया पिताम्बर पटेल को कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में एस.डी.ओ.पी. खरसिया द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री होने वाली नशीली दवाओं पर पूर्णत: रोक लगाने हेतु क्षेत्र के दवा व्यापारियों की बैठक ले आवश्यक दिशा निर्देश दुकान संचालकों को दिया गया था । साथ ही एसडीओपी खरसिया द्वारा अनुविभाग के थाना,चौकी प्रभारियों को इस पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था । निर्देशों के परिपालन में खरसिया पुलिस द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 28.02.2020 की रात्रि चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के थैला में प्रतिबंधित दवाई (सिरप) मालखरौदा की और रत्न महका के रास्ते ले जाने वाले हैं । सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी खरसिया गौतम द्वारा रतन महका रोड में नाकेबंदी किया गया था, रात्रि करीब 11:00 बजे एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स बिना नंबर लाल काला रंग में दो युवक आते दिखे जिन्हें टॉर्च दिखाकर स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे अपने थैला को फेंक कर भाग रहे थे जिसे स्टाफ ने पकड़ा । युवकों ने अपना नाम 1. जितेन्द्र कुमार गबेल पिता दादू लाल गबेल उम्र 25 वर्ष सा0 सकर्री थाना मालखरौदा जिला जाँजगीर चाँपा छ0ग0 2. सुनील कुमार गबेल पिता सरोज कुमार गबेल उम्र 26 वर्ष सा0 सकर्री थाना मालखरौदा बताये । जिनके थैलों से 240 नग Rc-kuff plus cough syrup (Codeine phosphate triproliding hydrochloride syrup) 100 ml शीलबंद एक ही किस्म का कीमत 28800/- रूपये को जप्त किया गया है । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन दोनों को दीनदयाल गबेल और रमेश यादव सा0 सकर्री फोन कर बुलाये थे और यह सामान (सिरप) अग्रसेन चौक से न्यू बस स्टेंड वाली रोड में दिये और बोले कि शहर पार करते ही सामान ले लेंगे । आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल पर पुलिस लूकते-छुपते देर रात्रि प्रतिबंधित सिरप रतन महका होते पार करने की फिराक में थे और पकड़े गए । शेष दो आरोपियों के सकुनत पर देर रात्रि चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा दबिश दी गई किंतु आरोपीगण नहीं मिले, फरार हैं जिनके शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की संभावना है । आरोपियों के विरुद्ध चौकी खरसिया में अपराध क्रमांक 111 /2020 धारा 21 NDPS एक्ट, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम,प्रधान आरक्षक चित्रांगद चंद्रा, आरक्षक श्याम सिदार, कीर्ति सिदार एवं महिला आरक्षक सलीमा टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!