रक्सापाली में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह : श्रद्धा-भक्ति से पावन हुआ ग्राम…

खरसिया। रक्सापाली ग्राम इन दिनों आध्यात्मिकता, श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। 16 नवम्बर से 23 नवम्बर तक आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भक्तिरस की ऐसी निर्झरिणी प्रवाहित हो रही है, जिससे पूरा गांव दिव्यता से सराबोर है।

स्व. योगेश देवांगन के वार्षिक श्राद्ध अवसर पर आयोजित इस पावन कथा का श्रवण प्रतिदिन दोपहर 03 बजे भक्तजन

कथाव्यास पंडित राजीव रत्न पाण्डेय ‘कचंदा (राजा)’ के श्रीमुख से कर रहे हैं।

कथा के प्रत्येक प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और भाव-विह्वलता के अद्भुत संगम से भर दिया है।

आज के कथा दिवस में श्रीराम जन्मोत्सव और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिव्य लीला प्रसंगों का रसपान कराते हुए कथाव्यास ने पूरे पंडाल को उल्लास, आनंद और आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित करने वाले हैं। भक्तों ने जयघोष के साथ इन अमृतमय प्रसंगों का स्वागत करने आप भी आएं और पड़ोसी भी लेकर आएं।

आयोजक परिवार — खुलेश्वर देवांगन, स्व. श्रीमती पुष्पा देवांगन, दिनेश देवांगन एवं श्रीमती अंजनी देवांगन — ने बताया कि यह आयोजन समाज और परिवार की आध्यात्मिक उन्नति के संकल्प के साथ रखा गया है। कार्यक्रम में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी—देवप्रसाद, बरत बाई, लालिनी, निलेश, उत्तम, घनश्याम डिलक, योगिता, टीकाराम, श्यामलाल, डोलनारायण, डोरीलाल, कुलदीप, रमेश, नूतन, कौशल, पूरजन, किशन, परमानंद, अनुज, मोहन, गौरव, धर्मेश, श्रीमती तुलसी, घासीराम, श्रीमती भुवनेश्वरी, शशिकपूर, श्रीमती ममता, सावन, आयुष, आकांक्षा, मीठी, सात्विक सहित समस्त देवांगन परिवार सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

कथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर मोक्षदायिनी श्रीमद् भागवत कथा के अमृत का रसास्वादन कर रहे हैं। वातावरण में गूंजते भजन, हर्षोल्लास और भक्ति की तरंगें पूरे क्षेत्र में एक अलौकिक अनुभूति दे रही हैं।
आयोजक परिवार ने समस्त ग्रामवासियों एवं भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे कथा सप्ताह में अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर पुण्यलाभ अर्जित करें तथा इस पावन आयोजन को सफल बनाएं।




