प्रदेश में अपराध पर लगेगी लगाम,पुलिस ने 550 से ज्यादा अपराधियों का तैयार किया डिजिटल डाटाबेस…

रायपुर। पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ करने अब एक नया तरीका अपनाया है। रायपुर पुलिस के द्वारा चोरी, डकैती, लूट, चाकूबाजी में शामिल आरोपियों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। बताया गया है कि पुलिस जेल से छूटे अपराधियों के साथ ही वर्तमान में आपराधिक घटनाक्रमों में शामिल रहने वाले अपराधियों के फिंगरप्रिंट लेकर रिकॉर्ड तैयार कर रही है।
राजधानी में बढ़ते अपराध पर पुलिस की नजर
बता दें की राजधानी में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब सक्रिय रुप से काम कर रही है। पिछले कुछ समय से शातिर किस्म के आरोपी पुलिस चुनौती बन रहे थें क्योंकि जब तक पुलिस अपराधियों को ट्रेस करती हैं तब तक अपराधी पुलिस के चंगुल से भाग निकलते हैं।
एंटी क्राइम और साइबर सेल का संयुक्त प्रयास
इसलिए कई मामले लबें समय तक के लिए उलझ जाते हैं। इससे अपराधियों को और अपराध करने की भी छूट मिल जाती है। इन पहलुओं को देखते हुए एंटी क्राइम और साइबर सेल की टीम ने अपराधियों के फिंगरप्रिंट्स, फोटो सहित उनसे जुड़ी वे तमाम जानकारियां इकट्ठा की जा रही है। जिनसे इन अपराधियों का डिजिटल डेटाबेस के तैयार किया जा सके। अब तक पुलिस ने करीब 550 से ज्यादा अपराधियों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया है।




