खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

खरसिया क्षेत्र में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात — सरफिरा युवक ने पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या,दो घायल; पुलिस आरोपी की तलाश में…

खरसिया। गांव खैरपाली में मंगलवार की ढलती शाम स्कूल के पास 03 वर्षीय बालक से शुरू हुआ घटनाक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पड़ोस में रहने वाले युवक ने अचानक उन्मत्त होकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर निर्ममता से हमला कर दिया। पत्थर से कुचलकर 45 वर्षीय महिला खीरकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला के माता-पिता 70वर्षीय रथुराम पटैल, 68वर्षीय श्रीमती फोटो बाई पटैल घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चार–पांच दिन पहले रायपुर से लौटा था आरोपीत युवक 

मीडिया को ग्रामीणजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला युवक अपने मामा के साथ रायपुर में रहकर काम करता था। बताया जा रहा है कि वह लगभग चार-पांच दिन पहले ही रायपुर से खैरपाली आया था। गांव लौटने के बाद से ही उसका व्यवहार असामान्य बताया जा रहा है और वह आज स्कूल के पास एक 03वर्षीय बालक उलझते हुए एक के बाद एक कई लोगों से विवाद करता पाया गया था। मंगलवार की शाम उसकी मानसिक उत्तेजना अचानक इस हद तक बढ़ गई कि उसने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर हमला कर दिया।

पत्थर से निर्मम हमला, महिला की मौत
घटना के दौरान आरोपी युवक ने घर के बाहर रखे बड़े पत्थर से तीन लोगों पर हमला किया। 43 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल परिजनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में
सूचना मिलते ही निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे गांव में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने इतना भयावह कदम उठा लिया। परिवार और गांव वालों से पूछ-ताछ की जा रही है, जबकि आरोपीत की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश जारी है।

खैरपाली में इस घटना से दहशत का माहौल है और ग्रामीण भयभीत हैं।खरसिया थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!