छत्तीसगढ़रायगढ़

पूर्व विधायक रोशनलाल की अस्थि कलश विसर्जन हुआ तीर्थक्षेत्र पोरथ स्थित चित्रोत्पला गंगा में

उनके सुपुत्र गौतम अग्रवाल, कुटूम्बजनों, भाजपा कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विधि बिधान से हुआ सम्पन्नपोरथ में अस्थि विसर्जन सब लोग करे, इसके लिए करते थे सबको प्रेरित

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के चित्रोत्पला गंगा के नाम से प्रसिद्ध महानदी में जननेता व पूर्व विधायक रोशनलाल के अस्थि कलश विसर्जन पोरथ धाम में पूरे विधि विधान के साथ उनके पुत्र गौतम अग्रवाल,अन्य कुटूम्बजन, आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किए।

गमगीन माहौल में पोरथ धाम पर अपने जननेता रोशनलाल की अस्थि कलश विसर्जन हुआ। इस पवित्र स्थल को विकसित व पर्यटन स्थल बनाने के लिए उनके द्वारा अनेक प्रयास किये गए है। उन्होंने सबको प्रेरित किया करते थे कि अपने परिवार व स्वजनों का अस्थि कलश विसर्जन के लिए पोरथ को पहला प्राथमिकता देना चाहिए। नजदीक होने के साथ ही त्रिवेणी संगम, चित्रोत्पला गंगा शास्त्रो में वर्णित है उसकी महिमा को ध्यान में रखकर यहाँ की विकास व जन जागरण विधायक कार्यकाल व सामान्य समय मे भी करते थे। उनकी इच्छा को आदेश मानकर परिजनों ने इस पवित्र माँ गंगा रूपी पोरथ घाट त्रिवेणी संगम में विसर्जन करने का निर्णय लिया। इस दौरान परिजन, आमजन समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

अपने जननेता के अस्थि कलश विसर्जन के दौरान विशेष रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता, उनके भतीजे कैलाश अग्रवाल, गुरूपाल सिंह भल्ला, मुकेश जैन, श्रीकांत सोमावार, गुरविंदर घई, आलोक सिंह, पवन शर्मा, मंजूल दीक्षित, अफरोज डायमंड, रमेश छापरिया, पल्लू बेरीवाल, जगन्नाथ पाणिग्राही, अध्यक्ष परदेशी प्रधान महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही, स्वप्निल स्वर्णकार, अरूण शराप, गोविन्दराम अग्रवाल, मोतीलाल, स्वर्णकार, नलकुमार नायक, राधाकांत देहरी, जयकिशन नायक, तुलाराम डनसेना, ईश्वर साहू, शत्रुघन प्रधान, गोपाल शर्मा, चतुर सिदार, उमेश साहू, सुनील प्रधान, संतोष प्रधान, शम्भूनाथ प्रधान,जगदीश साहू, हरेकृष्ण सिंह, मदन पटेल, जयप्रकाश राजपूत, जयप्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य अजय नायक,नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक उपाध्यक्ष डॉ.रामकुमार नायक, महामंत्री राजकिशोर पटेल, राजू नायक,भवानी नायक, सत्येन्द्र सिंह,अमृत सिंह जटाल, डोलनारायण नायक, ईश्वर गुप्ता, जैमिनी गुप्ता,गौरांग साव,जगन्नाथ प्रधान,संजय सिंह,आकाश गुप्ता कमल शर्मा शामिल रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!