अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में धरमजयगढ़ में बच्चों का साहित्य, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़। राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ (समग्र शिक्षा) द्वारा विकास खण्ड धरमजयगढ़ में अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में विकास खण्ड के चयनित संकुल केन्द्रों से आये दिव्यांग छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के होने से दिव्यांग बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा विभिन्न गतिविधियां के होने से बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास करने में सहायता होती है। बच्चों के साथ-साथ उनके साथ आये हुये पालकों एवं शिक्षकों को भी इसी प्रकार से अपने-अपने स्कूल एवं घर पर भी बच्चों को सीखाया जावें। कार्यक्रम में जिला कार्यालय से प्राप्त सहायक उपकरण आवश्यकता अनुरूप दिव्यांग बच्चों को प्रदाय किया गया।
इस मौके पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.आर.सिदार, खण्ड समन्वयक श्री एन.पी.बिशी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.आर.सारथी, बी.आर.सी.लेखापाल श्री आर.पी.यादव, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्री सत्यप्रकाश पैकरा, श्री जतिन विश्वकर्मा, श्री निलाम्बर राठिया, श्री जगदीश प्रसाद साहू उपस्थित रहे।




