रायगढ़। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ आ रहे हैं। वे सरकार और पार्टी के कार्यक्रम को मिलाकर करीब दो घंटे रायगढ़ में रहेंगे। पीएम मोदी का 14 सितंबर को मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ का दौरा है। फर्स्ट हाफ में वे भोपाल में रहेंगे। वहां से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर दो बजे रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां स्वागत की औपचारिकता के बाद वे हेलिकाप्टर से कोंडातराई जाएंगे। 02.15 बजे वे कोंडातराई पहुंचेंगे। वहां ढाई बजे से लेकर तीन बजे तक सरकारी कार्यक्रम है। इसमें कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर संबंधित विभागों के मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं।
पीएम के आगमन को देखते हुए कोडातराई एयरपोर्ट के आसपास के एक किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, जहां ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित किया गया है। इतना ही नहीं दोपहर में रायगढ़ सारंगढ एनएच पर भी दोपहर दो घंटे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर निमंत्रण भी दे रही हैं।
वहीं जिले के पत्रकारों में निमंत्रण को लेकर नाराज़गी सोशल मीडिया पर जमकर…
कोंडातराई में दो मंच बन रहा है। एक पर सरकारी कार्यक्रम होंगे। दूसरे पर आम सभा होगी। सरकारी कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 3 बजे से 4 बजे तक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। आम सभा के तुंरत बाद वे रायगढ़ रवाना हो जाएंगे। वहां से विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी के आईजी के नेतृत्व में अफसरों की टीम आज रायगढ़ पहुंच गई।
इसी महीने बिलासपुर आने की उम्मीद
पीएम मोदी के इसी महीने बिलासपुर आने की संभावना है। इसके लिए पार्टी के स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि भाजपा की कल से दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है। दूसरी यात्रा जशपुर से 15 तारीख को शुरू होगी। दोनों यात्राओं का 28 सितंबर को बिलासपुर में समापन होगा। पार्टी वहां बड़ी जनसभा करने की तैयारी में है। इसी सभा के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया जा रहा है।