कलेक्टर जेपी मौर्य के पिता व रानू साहू के ससुर
कोरबा – आईएएस (संचालक-खनिज एवं टाउन कंट्री प्लानिंग) के पिता व कोरबा कलेक्टर के ससुर मिठाई लाल मौर्य का 29 नवंबर को देहावसान हो गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि एवं ब्रह्म भोज का आयोजन रायपुर के श्याम नगर स्थित गुरुद्वारा में रविवार हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्व. मिठाई लाल मौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए मृतआत्मा की शांति व सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।
छग पीसीसी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, ओएसडी अमित पाण्डेय, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी भी उपस्थित थे।