
रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल परिसर में ‘टू नेट लेबोरेट्री कोविड-19 लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिये प्रतिदिन 40 सेंपलों की जांच की जायेगी।

इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने तथा संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये शासन निरंतर प्रभावी कदम उठा रहा है। रायगढ़ जिले में 1200 से अधिक मरीजों के नियमित इलाज हेतु अलग-अलग अस्पतालों में व्यवस्था की गई है परंतु संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)की आवश्यकता पड़ेगी।

उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये फोर्टिस ओपी जिंदल अस्पताल परिसर में 40 बेड का पृथक से अस्पताल तैयार किये जाने पर अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की। कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि जिंदल संयंत्र प्रबंधन के अधिकारियों-कर्मचारियों का अनुशासन, मास्क की अनिवार्यता और शासन के नियमों का पालन हमें कोरोना महामारी को मात देने की प्रेरणा देता है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कोरोना महामारी को एक मानव त्रासदी बताते हुये सभी लोगों को इस महामारी के विरूद्ध लड़ाई में सहयोग करने और शासन के निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने आशा व्यक्त किया किया कि जेएसपीएल प्रबंधन का सहयोग शासन को हमेशा मिलता रहेगा।
जेएसपीएल प्रबंधन की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव के लिये शासन का हर संभव सहयोग तथा नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर फोर्टिंस ओपी जिंदल अस्पताल के डॉक्टर्स तथा जेएसपीएल प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




