
जिंदल के डिप्टी मैनेजर से किये थे बाइक, मोबाइल लूटपाट….
आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक तथा लूटी मोबाइल सहित 03 मोबाइल की जप्ती…
रायगढ़ । दिनांक 17.10.2020 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में सीएसपी रायगढ़ द्वारा थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत बडगांव के पास जिंदल के डिप्टी मैनेजर से लूटपाट मामले का खुलासा किया गया था । घटना के संबंध में थाना पूंजीपथरा में दर्ज अप.क्र. 205/2020 धारा 395 IPC (हटाने धारा 394 IPC) की विवेचना जांच में पाया गया कि जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के डिप्टी मैनेजर के डमरूधर त्रिवेदी निवासी पंजरी प्लांट चक्रधरनगर से दिनांक 15.10.2020 की रात्रि मोटर सायकल सवार दो लड़को द्वारा बाइक एवं मोबाइल लूटपाट किया गया था, आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों की भूमिका एवं नाम बताया गया था जिस पर प्रकरण में धारा 394 IPC हटाई जाकर धारा 395 IPC जोड़ी गई थी । पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपी करण यादव एवं हिमांशु प्रधान से लूटी हुई बाइक बजाज डिसकव्हर CG13UB 4701 एवं घटना में प्रयुक्त बाइक CBR व दो मोबाइल की जप्ती की गई है ।
दिनांक 20.10.2020 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार अन्य दो आरोपी 1-आशुतोष सिंह पिता राम बहादुर सिंह उम्र 19 साल 2- अविनाश बेहरा पिता शिव प्रसाद बेहरा उम्र 21 साल दोनों निवासी दिनदयाल कालोनी रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रार्थी की लूटी हुई मोबाइल, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त बाइक HF डिलक्स तथा आरोपियों की 02 मोबाइल की जप्ती की गई है । आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । टी.आई. पूंजीपथरा मनीष नागर के निर्देशन पर आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक गिरधारी साव, सउनि जी.पी. बंजारे आरक्षक विनोद शर्मा, धमेन्द्र सिंह थाना पूंजीपथरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।



