
● एक स्थायी वारंटी सहित 17 वारंटियों को किया गया न्यायालय पेश….
● खरसिया, कोतरारोड़ व पूंजीपथरा पुलिस लगातार कर रही फरार वारंटियों पर कार्रवाई….
थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंतराम साहू एवं थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा थाना क्षेत्र के प्रत्येक बीट में स्टाफ द्वारा संदिग्धों एवं वारंटियों की पतासाजी कराई जा रही है । इस दौरान लगातार फरार वारंटी पुलिस के हाथ आ रहे है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है । कल दिनांक 16.12.2021 को कोतरारोड़ थाने के प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक राजेश खांडे, विकास प्रधान द्वारा एक स्थायी वारंटी एवं 06 गिरफ्तारी वारंट की तामिली करते हुए वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया । वहीं आज खरसिया पुलिस द्वारा 08 गिरफ्तारी वारंटों एवं पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई है ।
कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मारपीट मामले के वारंटी…

1 हेमंत सिदार पिता चंदन सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी गोरखा
2 आदि किसान पिता दयाराम किसान उम्र 35 वर्ष निवासी पतरापाली
3 आबकारी एक्ट के वारंटी – प्रदीप सिदार पिता हेमलाल सिदार उम्र 42 वर्ष निवासी बायंग
4 गौरी शंकर चौहान पिता दशरथ चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी कुलबा
5 स्थाई वारंटी राज कुमार सिदार पिता स्वर्गीय बाबूलाल सिदार उम्र 36 वर्ष निवासी तरकेला
6 पास्को एक्ट के मामले के वारंटी अघनलाल तुरी पिता तिमडू तुरी निवासी कोसमनारा
7 एक साक्षी को जारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई है ।
खरसिया पुलिस द्वारा वारंटी
1 मनोज पटेल पिता आनंद पटेल खैरपाली
2 युवराज पटेल पिता पूनम पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी चपले
3 नामदेव उर्फ देव उर्फ गुड्डू पिता परमानंद सिदार जायसवाल निवासल बाम्हनपाली
4 कोमल प्रसाद यादव पिता चुन्नू लाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बाम्हनपाली
5 कमलेश चौहान पिता रहन लाल चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी बांसमुड़ा
6 छतर सिंह पिता शोभित उम्र 25 वर्ष निवासी बांसमुड़ा
7 सुनील चौहान पिता मिलाऊ राम चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बांसमुड़ा
8 चक्रधर साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बांसमुड़ा थाना खरसिया को जारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई है ।


वहीं पूंजीपथरा थाना के प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, सुरूती लाल सिदार, आरक्षक अमृत सिंह, कल्याण सिंह, महिला आरक्षक देवमती माझी के द्वारा गिरफ्तारी वारंटी- जर्नादन प्रसाद पिता स्व. विषीकेशन भट्ट 50 वर्ष निवासी गेरवानी एवं पिन्टू उर्फ पवन भट्ट पिता जर्नादन भट्ट 23 वर्ष निवासी गेरवानी पूंजीपथरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।




