मवेशियों ने सड़क को ही बना लिया अपना ठिकाना, रोज बढ़ रही हादसों की संख्या
सड़कों पर आवारा मवेशी की समस्या पुरानी है। लेकिन बढते यातायात के बीच में यह मवेशी कई बार दुर्घटना का कारण बनती नजर आ रही है।
कई पशुपालक ऐसे है जो सुबह के समय अपनी मवेशी खुले में सड़क पर छोड़ देते है। शाम को दोपहिया पर बैठकर इन मवेशी को खदेड़ते हुए वह घर ले जाते है। कार्यवाही के अभाव में मवेशी सड़क पर छोड़ने का सिलसिला जारी है।
लेकिन इससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है।एन एच49 रानीसागर मेन रोड,पोस्ट आफिस चौक से लेकर गांधी चौक तक सर्वाधिक भीड़ व वाहन रहते है।
अज्ञात वाहन के चपेट में आए 8 मवेशी
हनुमान गेट सक्ती का निवासी मंयक सिंह दिनांक 16-07-2022 के सुबह 04-00 बजे करीब ग्राम चपले के बांयग चौक एन एच रोड में अज्ञात वाहन द्वारा 08 नग मवेशीयो को ठोकर मार कर एक्सीडेन्ट होने से मृत्यु होने कि जानकारी होते ही खरसिया थाने में लिखित शिकायत अध्यक्ष राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के द्वारा शिकायत किया ।
ग्राम चपले NH 49में मवेशीयो को अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेन्ट करने पर एक काला रंग भैस, एक काल रंग भैसा एक लाल रंग गाय, तीन सफेद रंग बछिया, दो सफेद रंग गाय जिस पर खरसिया थाना प्रभारी शनिप रात्रे त्वरित कार्यवाही कराते हुए। अज्ञात वाहन चालक पर धारा 429 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।खबर लिखे जाने तक अज्ञात वाहन के संबंध में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है खरसिया पुलिस…
लेकिन शहर के पशुपालक ऐसे है जो अपने पशुओं को खुले में छोड देते है। दिन भर यह मवेशी आसपास घुम घुमकर चारे की तलाश करती है। कई बार सड़क पर बैठ जाती है। ऐसे में वाहन टकराकर दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी होती है।
शासन प्रशासन ध्यान देकर सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों पर कार्यवाही करने की जरूरत हैं।
https://twitter.com/Ankitagrawalba1/status/1548155328831066112?t=4dlGZGD1R-FaRbSQbqff3w&s=19
रात्रि में खतरा ज्यादा…
रात्रि के समय सड़क पर घुमने वाली मवेशियों से दुर्घटना का खतरा अधिक बढ़ जाता है। रात्रि के समय अंधेरे में कई बार तेज रफ्तार वाहन मवेशी से टकरा जाते है।
इससे दुर्घटना में मवेशी घायल हो जाती है। साथ ही वाहन चालक व वाहन दोनों का नुकसान होता है। ऐसे में शासन प्रशासन को आवारा घुमने वाली मवेशी की समस्या हल करने की जरूरत है।