ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़विविध खबरें

अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति पत्थलगांव के प्रभुशंकर नायक अध्यक्ष बने

अखिल भारतीय अघरिया समाज के विभिन्न  क्षेत्रीय समितियों का कार्यकाल समाप्त हो जाने की वजह से क्षेत्रीय समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत सर्वप्रथम पत्थलगांव क्षेत्रीय समिति का आज निर्वाचन संपन्न हुआ।


अखिल भारतीय अघरिया समाज के 4 पदों के लिए मेरिज गार्डन पत्थलगांव में चुनाव हुआ। जिसमें  अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष विनोद पटेल, सचिव धनंजय पटेल ,मीडिया प्रभारी दुलेंद्र पटेल, चुनाव अधिकारी केंद्रीय प्रवक्ता श्री दिनेश चौधरी, रायगढ़ नगर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत पटेल, धरमजयगढ़ क्षेत्रीय अध्यक्ष टीकाराम पटेल एवम अन्य केंद्रीय क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।अखिल भारतीय अघरिया समाज पत्थलगांव क्षेत्र के 4 पदों हेतु चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रभुदयाल नायक एवं कृष्णा चौधरी दावेदार थे।

उपाध्यक्ष पद के लिए के के पटेल एवं बरत राम पटेल दावेदार थे । कोषाध्यक्ष पद के लिए दुर्गा नायक एवं केंद्रीय प्रतिनिधि पद के लिए हेम राम पटेल का ही नाम आने से दोनों पद निर्विरोध तय किया गया। इस चुनाव में पत्थलगांव क्षेत्र के लगभग 22 गांव से कुल 295 मतदाताओं ने भाग लिया। शनिवार की सुबह से समाज के लोगों की भारी भीड़ भरी उपस्थिति में पत्थलगांव मैरिज गार्डन में शाम 4 बजे तक अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति पत्थलगांव के 4 पदों के लिए चुनाव किया गया। जिसमें 22 गांव के 295 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विदित हो कि पिछले 45 साल से अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा अब तक निर्विरोध मनोनीत पदाधिकारी होते थे। इस वर्ष पहली बार चुनाव कराया गया है, जिसमें भारी संख्या में पुरुषों के अलावा महिला मतदाता भी मौजूद थीं। चुनाव के लिए संरक्षक सदस्य ही वोट के लिए पात्र होते हैं।

अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें प्रभु नायक 131 मत पाकर विजयी रहे और कृष्णा चौधरी को 97 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए के के पटेल से 7 मत अधिक पाकर बरत राम पटेल विजयी रहे । कोषाध्यक्ष में दुर्गा नायक व केन्द्रीय प्रतिनिधि हेमराम पटेल निर्विरोध चुने गए। चुनाव के बाद सभी को शपथ दिलाई गई।

शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए संरक्षक गण पूर्व अध्यक्ष बलदेव नायक , रामलाल नायक,रोहित पटेल,पद्मन पटेल, देवेंद्र पटेल,देवकुमार पटेल एवं समाज के लोगों द्वारा चुनाव अधिकारी और सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी।

अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल, सचिव धनंजय पटेल, सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल, मीडिया प्रभारी दुलेंद्र पटेल के साथ ही साथ समस्त पदाधिकारीगण और सामाजिक बंधुओं की ओर से विजयी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!