मुख्यमंत्री बघेल 5 को बिलासपुर-भोपाल विमान सेवा का करेंगे शुभारम्भ
बिलासपुर । मुख्यमंत्री बघेल 5 जून को बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में सवेरे 10:45 बजे आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होकर विमान सेवा को हरी झण्डी दिखायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह,विधायक शैलेश पांडेय, श्रीमती रेणु जोगी, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जनपद पंचायत बिल्हा अध्यक्ष श्रीमती राधिका जितेन्द्र जोगी और नगर पंचायत बोदरी अध्यक्ष परदेशी ध्रुवंशी शामिल होंगे।