
रायगढ़ । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संचालित व्यवसाय फिजियोथेरेपी के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2020 से जुलाई 2021 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)के लिये आवेदन पत्र 9 दिसम्बर 2020 से आमंत्रित किये गये है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में 21 दिसम्बर 2020 को शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में जमा किये जा सकते है। इच्छुक आवेदक वांछित अर्हता तथा नियम/शर्तों की पूरी जानकारी संस्था के नोटिस बोर्ड से प्राप्त कर सकते है।



