पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती पर तेंदू पत्ता बोनस वितरण

वर्ष 2018 तेंदू पत्ता बोनस वितरण समारोह वन विभाग विश्राम गृह मदनपुर खरसिया में हुआ संपन्न

05 संग्राहकों को नगद चेक देकर किया गया भुगतान शुरुवात किए

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा आज तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण का शुरुवात किया गया।
इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 12.30 बजे की। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2018 के
प्रोत्साहन पारिश्रमिक के 232.81 करोड़ रुपए उनके खाते में आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर किये। इससे रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खरसिया विधानसभा में हजारों तेंदूपत्ता
संग्राहक भी लाभान्वित हुए हैं

इस अवसर पर वनमंडल खरसिया के वन विभाग द्वारा विश्राम गृह मदनपुर खरसिया वन परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे जोबी बर्रा समिति, फरकानारा समिति, गुरदा समिति, केवाली समिति, खरसिया समिति, कुल 05 समिति है. जिसमे लगभग 1 करोड़ 31 लाख 25हजार 965
रूपये वितरण का शुभारम्भ किया गया है. सभी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पैसा जमा हो रहा है.
आज के बोनस वितरण कार्यक्रम में 05 संग्राहकों दुर्योधन सिंह राठिया 27250 रु., परमेश्वर डनसेना 23769 रु., विवेक डनसेना जोबी 24688 रु., मोहन लाल डनसेना 26760 रु., रामनिवास राठिया 25557 रु. नगद चेक देकर भुगतान किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संतोषी राठिया (जिला पंचायत सदस्य), महेत्तर राम उरांव (जनपद अध्यक्ष), कृष्ण कुमार पटैल (जनपद उपाध्यक्ष), विशिष्ठ अतिथि –
रामदयाल राठिया (विधायक प्रतिनिधि), मनोज गबेल,रणधीर शर्मा,अभय महंती, नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना, जमील कुरैशी,सुनील शर्मा प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया ,सगाराम राठिया,जनपद पंचायत सदस्य,सरपंच कांग्रेस के वरिष्ठ जनों के गौरव पूर्ण उपस्थिति में
वन विभाग के अधिकारी सी एल
डनसेना (रेंजर खरसिया) व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीएम बघेल द्वारा पारिश्रमिक राशि तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में आरटीजीएस के जरिए डाले जाने से तेंदूपत्ता संग्राहक खुश मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, मंत्री उमेश पटेल को बधाई देते हुए कहे गांव गरीब के मान सम्मान देने वाले सरकार को खरसिया के बरगढ़ खोला खरसिया के ओर से बधाई हो यूँ ही हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास के साथ हमारे वनोपज पर बोनस मिलता रहे….




