खरसियाछत्तीसगढ़

स्वास्थ्य शिविर का मिला बेहतर रिस्पॉस, हर ब्लॉक में लगे स्वास्थ्य शिविर-उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

बर्रा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 2700 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास ने भी हितग्राहियों के लिए लगाया स्टॉल

खरसिया।उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विकासखंड खरसिया के ग्राम बर्रा में विकासखण्ड स्तरीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 2700 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए एवं गंभीर बीमारी के लक्षण वाले 303 लोगों को सर्जरी एवं उच्च चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल कालेज रायगढ़ एवं रायपुर के लिए रेफर हेतु चयनित किया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल भी उपस्थित रहे।

उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने मां सरस्वती,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

          शिविर को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने  कहा की स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के करीब ले जाने के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आवश्यक है। पूर्व से यहां स्वास्थ्य शिविर का अच्छा रिस्पांस मिलता है, यही कारण है कि इस बार पहला स्वास्थ्य शिविर प्राथमिकता के साथ ग्राम बर्रा में लगाया गया जहां अनुमान से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में रजिस्ट्रेशन कर उसका लाभ उठाया, जो सराहनीय है। इसी को देखते हुए अन्य स्थानों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि आज के स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग का कार्य सराहनीय है।


         
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल ने कहा की शहीद नंदकुमार पटेल द्वारा पूर्व में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया था, जिसमें लोग इसका लाभ लेते थे। जिस तरह से आज बड़ी संख्या में लोग यहां आए है, यह शिविर सफल हो गया।
        

जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री पटेल एवं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार ग्राम बर्रा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जनरल मेडिसीन प्रदान के साथ संभावित दवाईयां उपलब्ध है। इसके अलावा मरीजों के लिए कैंसर, न्यूरोसर्जन, नेत्र एवं हड्डी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर में दिव्यांगों के प्रमाणीकरण के लिए मेडिकल बोर्ड उपस्थित थे। सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने कहा की इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इसमें विभाग द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवा प्रदान की जा रही है एवं जांच के माध्यम से रेफर करने लायक मरीजों की पहचान की जा रही है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। विकासखण्ड स्तरीय विशाल स्वास्थ्य शिविर में एमएमयू के माध्यम से चेकअप, बीपी, शुगर जैसे विभिन्न प्रकार के बीमारियों की जांच कर दवाई वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग, कैंसर रोग, हृदय रोग, मूत्र रोग, न्यूरोलॉजी, मेडिसीन विभाग, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, मनोरोग, कान, नाक एवं गला, फिजियोथैरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, वयो वृद्ध जांच के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे।


        
         इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पटेल, श्रीमती संतोषी राठिया, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, जनपद अध्यक्ष  मेहतर उरांव, जनपद उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, सरपंच बर्रा श्रीमती उमा देवी राठिया, मनोज गबेल, अभय महंती,नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना, सुनील शर्मा, जमील कुरैशी,एसडीएम अभिषेक गुप्ता, जनपद सीईओ हिमांशू साहू, डॉ.योगेश पटेल, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी टी.के.जाटवर, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, बीएमओ अभिषेक पटेल, बीपीएम सूरज पटेल, समाज शिक्षा संगठक खरसिया-श्री तोखराम देवांगन एवं धरमजयगढ़ भुवनेश्वर सिदार, समाज कल्याण प्रभारी-श्री चितरंजन राठौर, यूडीआईडी तकनीकी सहायक श्री वेदप्रकाश साव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
        
उच्च शिक्षामंत्री पटेल लोगों से मिलकर जाना उनका हाल चाल, प्रदान किया सहायक उपकरण

उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर लोगों से मिले एवं उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना एवं उसके निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।  उन्होने दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिजनों का स्वागत किया और उनके परिजनों को हरसंभव मदद की बात कही। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों के बाधारहित आवागमन हेतु ट्रायसायकल, छड़ी, व्हील चेयर, वाकर, श्रवण यंत्र भी वितरित किये।

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं यूनिक कार्ड तथा मानसिक दिव्यांग बच्चों कोकिया गया ड्रेस किट का वितरण

विकास खण्ड स्तरीय विशाल स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में खरसिया एवं धरमजयगढ़ अंचल के 200 से अधिक दिव्यांगजनों का मेडिकल बोर्ड के माध्यम से परीक्षण कराकर 52 दिव्यांगजनों को मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल छड़ी उपलब्ध कराई गई।

मानसिक रूप से अविकसित, ऑटिज्म एवं सेरेब्रल पल्सी से पीडि़त दिव्यांग बच्चों के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली के समन्वय से स्पेशल रूप से तैयार ड्रेस किट प्रदाय किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री पेंशन योजना के 05 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं 10 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड का वितरण किया गया।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!