
ढलती शाम में एक बुरी खबर निकल कर आ रही है कि खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में बेला कछार कोरबा से पियुष साहु सीजी12 एवाई 9664 में बारात खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उल्दा के दुर्गा पटेल परिवार आए थे। वापसी दौरान दुल्हे के दोस्त का बरगढ़ के पास डिवाइडर से टकरा एक कार दुर्घटना…


मौके में पहुंचा खरसिया हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने समुचित व्यवस्था कर सभी को नजदीकी हास्पिटल भेज हाईवे में यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।

वही खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार हास्पिटल आठ घायल उपचार के दौरान हास्पिटल में एक व्यक्ति का हुआ मौत…




