राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन
अम्बिकापुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष 15 मई से 5 जून तक सुभाष नगर सरस्वती महाविद्यालय में संपन्न होगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत ही शिक्षार्थियों का पथ संचलन संपन्न हुआ। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। सरस्वती शिशु मंदिर महाविद्यालय सुभाषनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग के संचलन अभ्यास वर्ग कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का पथ संचलन सरस्वती महाविद्यालय से प्रारम्भ किया। जो सुभाषनगर मेनरोड, गांधीनगर थाना, पौनी पसारी सब्जी बाजार, गांधीनगर स्थित गांधी चौक, महामाया किराना दुकान से होते हुए शिवमंदिर रोड, से प्रिंसेस कॉटेज (गर्ल्स हॉस्टल) के ग्राउंड में सभाकर चौथे सरसंघ चालक रज्जु का जीवन दर्शन कराया गया।
इस जीवन दर्शन में उनके विद्यार्थी जीवन के बाद आरएसएस से प्रभावित होकर उनके संघ के प्रति त्याग व समर्पण को भी बताया भौतिकी शास्त्र के प्रोफेसर होने के बाउजूद अपना पद त्यागकर पूर्णकालिक संघ को अपनी सेवा देने का निश्चय किया।
तृतीय सर संघचालक बाला साहब देवरस ने प्रो. राजेन्द्र सिंह को चौथे सरसंघचालक के रूप में नामित किया उनके जीवन से प्रेरणा लेकर निश्चित रूप से शिक्षार्थी भी राष्ट्र और धर्म के वास्ते अग्रेषित होकर कार्य करेंगे। रज्जु भैया के सम्पूर्ण जीवन दर्शन कर स्वयंसेवकों का बाजीराव भोज के साथ समापन हुआ।
पथ संचलन में अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख प्रदीप जोशी, वर्गाधिकारी राजीव रंजन नंदे, वर्ग कार्यवाह गणेश रॉयल, मुख्य शिक्षक गणेश हरपाल , सह मुख्य शिक्षक गणेश साहू , परसराम, सिद्धिविनायक, लक्ष्मण मानिकपुरी, सर्व व्यवस्था प्रमुख भगवानदास बंसल, सहित नगर के स्वयंसेवक की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।
पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।