कोरबाछत्तीसगढ़

कबाड़ के खिलाफ जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

कबाड़ के खिलाफ जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही…

Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोरबा:- जिले में अवैध कबाड़,डीजल पेट्रोल के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।जहां कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेस सिंह के मार्ग निर्देशन में दर्री थानां प्रभारी राजेश जांगड़े द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ट्रक में लदे कबाड़ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

थाना प्रभारी दर्री राजेश जांगड़े को सूचना मिली की कटघोरा से दर्री की ओर जा रही 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG04 JC 4953 में अवैध कबाड खपाने अन्यंत्र जिले में ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही थानां दर्री प्रभारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के घेरा बंदी कर अवैध कबाड़ से भरे ट्रैक को रोककर चालक से पूछताछ पर बताया गया। जहाँ ट्रक चालक प्रदीप घोष निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल ने बताया कि ट्रक में भरा कबाड़ कटघोरा निवासी बंटी अग्रवाल का है । बंटी अग्रवाल अपने गोदाम एवं बाहर में छिपाकर रखे लोहे का एगल चैनल, रोलर एवं बिजली टावर लाईन का सामान प्लेट एंगल नये पुराने तथा कबाड़ सामान लोहा सायकल छड आदि मेरे ट्रक पर लोड कराया अंदर एवं बीच में एंगल आदि सामान को ट्रक में भरा ,एवं अंबे धर्म काटा कटघोरा में तौल करवाया ।जहां कबाड़ का कुल वजन कुल 22 टन निकला। ट्रक में कबाड़ डलवाने वाले बंटी अग्रवाल ने चालक से कहा कि कबाड़ को रायगढ़ लेकर पहुंचो और मुझे फोन करना फिर मेरा आदमी वहां लेने आयेगा में बोलूगा तो उसी के साथ जाकर सामान खाली कर देना।
चालक ने यह बात भी स्वीकार की वह पूर्व में भी कबाड माल लेकर कटघोरा से रायगढ लेकर जा चुका हूँ।

वही चालक ने यह बात भी स्वीकारी कि यह चोरी का माल है।
बहरहाल ट्रक में भरा कबाड की कीमत लगभग (ग्यारह लाख)11.00,000/ रू एवं ट्रक की कीमत (पाँच लाख)5,00,000/ रू कुल (सोलह लाख)16,00,000/ रू है। चोरी का कबाड़ खपाने जा रही ट्रक को सूचना पर दर्री थानां प्रभारी द्वारा देर रात लगभग 3.00 बजे पुलिस घेराबंदी कर दर्री बस्ती के पास पकड़ा गया। आरोपी प्रदीप घोष पिता सहदेव घोष उम्र 35 वर्ष साकिन गाव मानोवाचदा थाना शमशेसगंज जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)वाहन चालक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
वही उक्त वाहन स्वामी एवं कबाड़ चोरी करने वालों का पता तलाश किया जा रहा है।

निरीक्षक राजेश जांगडे हमराह प्र०आर० 285 नन्दलाल टण्डन आर0 468 गजेन्द्र राजवाडे आर0 90 तौफिक खान एवं आर0 451 कुमार राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!