रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह के प्रयास से जिले के 01 लाख 72 हजार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक किसान को 2 हजार रुपये प्राप्त हुये है।
यह संख्या रायगढ़ जिले के कुल किसानों संख्या का 96 प्रतिशत है। इस योजना के अंतर्गत जिले के पात्र किसानों की कुल संख्या 01 लाख 79 हजार है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र किसान को वर्ष भर में 6 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में प्राप्त होती है।
कलेक्टर सिंह ने जिले के 96 प्रतिशत किसानों को प्रथम किश्त प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के मेहनत से यह सफलता मिली है। शासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास हो और किसानों की आमदनी में वृद्धि हो।
जिले में कुल खाता धारक किसानों की संख्या 2 लाख 20 हजार 360 है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने हेतु किसानों का पंजीयन डेढ़ वर्षो से अधिक समय से चालू है। रायगढ़ जिले में मई 2020 तक केवल 01 लाख 22 हजार 248 किसानों का पंजीयन हो सका था जो कि कुल किसानों की संख्या का मात्र 57 प्रतिशत था।
कलेक्टर सिंह द्वारा कृषि विभाग को दिये गये निर्देश और लगातार की जा रही मॉनिटरिंग से जून और जुलाई 2020 दो माह में जिले के शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन पूर्ण किया गया। इन प्रयासों से जिले के किसानों को प्रथम किश्त के रूप में यह लाभ प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है अब उन्हें यह राशि निरंतर मिलती रहेगी।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि आधार नंबर, बैंक खाता नंबर मिलान न होने के कारण कुछ किसानों का पंजीयन त्रुटिपूर्ण है, कृषि विभाग के अधिकारियों को इन सभी त्रुटियों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये है जिससे कि रायगढ़ जिले के सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।