रायगढ़। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बार विकासखण्ड बरमकेला में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 09 वीं के छात्राओं को सायकिल वितरण किया गया। सायकल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, जनपद अध्यक्ष श्रीमती तारा अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल व विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.एन.भगत, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बरतराम नायक, उपाध्यक्ष धनीराम नायक तथा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ठाकुरराम पटेल प्रधान पाठक फलेश कुमार पटेल, शैक्षिक समन्वयक राजकमल नायक सहित समस्त शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन के साथ हुआ। उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को ससम्मान मंचासीन करते हुए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। जिला पंचायत सदस्य कैलाश डॉ शक्राजीत नायक द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए छात्राओं को लाभ मिलने वाले सरस्वती सायकल योजना को छात्राओं के लिए मील का पत्थर बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को समय पर मिलता रहे इस हेतु मुख्यमंत्री प्रयासरत रहते है। शासन की महत्वपूर्ण सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी में अध्ययनरत समस्त छात्राओं को नि:शुल्क सायकिल का वितरण किया जाता है। इसी योजना के तहत आज हाई सेकेंडरी स्कूल बार में सायकिल का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। उक्त अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस.एन.भगत ने शिक्षा विभाग में संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की जानकारी दिए एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आज के सायकिल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया