विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
सभी नागरिक करें जिम्मेदारी से प्रावधानों का पालन-जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद
विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
रायगढ़, 19 अक्टूबर 2019/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ एवं शासकीय पीडी वाणिज्य एव कला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मोटर यान अधिनियम (संशोधन)2019 के नवीन प्रावधानों पर आधारित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आज कामर्स कालेज में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद, न्यायाधीश परिवार न्यायालय ओमप्रकाश चौहान, द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार तिवारी, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदित्य जोशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, रवि कुमार महोबिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि मोटरयान अधिनियम 2019 के नवीन संशोधनों को सकारात्मक रूप से लेते हुए विधि का पालन करना चाहिए। विधायिका विधि को बहुत ही सोच-समझकर पारित करती है। उन्होंने कहा कि नागरिक जिम्मेदारी से प्रावधानों का पालन करें तो जुर्माना भरने एवं असुविधाओं से बच सकते है। विधिक शिक्षा केन्द्र के सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार नायक ने विधिक शिक्षा केन्द्र के प्रतिवेदन में बताया कि हमारा विद्यालय बीएएलएलबी पंचवर्षीय (एकीकृत पाठ्यक्रम)का संचालन करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का द्वितीय तथा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत प्रथम शासकीय महाविद्यालय है। इस अंचल के क्षेत्रवासियों के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गौरवपूर्ण है। महाविद्यालय के प्राभारी प्राचार्य प्रो.सुब्रत चौबे ने विधिक शिक्षा केन्द्र के विषय में जानकारी देते हुए विधि के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयेाजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम स्थान आदित्य बेहरा, द्वितीय स्थान-इंद्रजीत साहू, तृतीय स्थान-जितेन्द्र पटेल तथा विपक्ष में प्रथम स्थान कु.स्मिता डनसेना, द्वितीय स्थान कु.श्वेता चौहान, तृतीय स्थान हर्षरथ शर्मा ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. कमला निषाद, द्वितीय स्थान कु. मोहिनी साहू एवं कु. पूजा देवांगन, तृतीय स्थान कु. ममता पाव रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, पुस्तक, एवं अन्य समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी प्रो.प्रदीप शर्मा एवं संचालन डॉ. प्रीति तन्ना ने किया।
कार्यक्रम में विधिक शिक्षा केन्द्र के विभागाध्यक्ष डॉ.बी.पी.यादव तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्रो.हेमकुमारी पटेल के द्वारा किया गया।